Homeअपना शहर ,
सरकार के खर्चे पर होगा रामजीलाल का इलाज

जीभ के कैंसर से पीड़ित रामजीलाल जाटव के इलाज में अब धन की कमी नहीं आयेगी। उनके इलाज के लिये प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जिला बीमारी सहायता निधि से 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर हो गई है।

      ग्वालियर शहर के वार्ड क्रं.23 के अंतर्गत संजय नगर निवासी श्री रामजीलाल जाटव निर्माण कार्यों में मजदूरी कर अपने परिवार का गुजारा चलाते हैं। ऐसे में कैंसर की बीमारी उनके लिये मुसीबत का पहाड़ लेकर आई। कैंसर के इलाज पर होने वाला भारी-भरकम खर्च रामजीलाल की सामर्थ्य से बाहर था। ऐसे में मध्यप्रदेश भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल का कार्ड उनके लिये वरदान बनकर सामने आया।

      संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के आधार पर श्री रामजीलाल जाटव को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के माध्यम से जिला बीमारी सहायता निधि से आर्थिक सहायता आसानी से मंजूर हो गई। मंजूर की गई 50 हजार रूपए की राशि  नेहरू कैंसर हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर भोपाल भेजी जा रही है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

Share This News :