Homeदेश विदेश ,खास खबरे,
भारत के दावे पर मुहर, पाकिस्तान के गुजरांवाला में लगे पोस्टर, लश्कर ने ली उरी हमले की जिम्मेदारी

आतंक को लेकर दोहरा मापदंड अपनाने वाला पाकिस्तान एक बार फिर सवालों के घेरे में है. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गुजरांवाला में एक पोस्टर ने पाकिस्तान की पोल खोल दी है. पोस्टर से साफ हुआ है कि भारत की उरी में हुए आतंकी हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा है.

गुजरांवाला में एक पोस्टर लगा है, जिसमें घोषणा की गई है कि लश्कर-ए-तैयबा उरी हमले में मारे गए 4 आतंकियों में से एक की अंतिम यात्रा निकालेगी. आतंकी की अनुपस्थिति में ये यात्रा निकलेगी. उरी हमले में 20 भारतीय जवान शहीद हुए थे. पोस्टर में एक अपराधी का नाम है, जो कि गुजरांवाला निवासी मोहम्मद अनस है, जो कि अबू सिरका के नाम से ऑपरेट करता था. उसके लिए नमाज में शामिल होने के लिए स्थानीय निवासियों को आमंत्रित किया गया है.

पोस्टर में अनस को लश्कर-ए-तैयबा का शेर दिल पवित्र योद्धा बताया गया है, जिसने 177 हिंदू सैनिकों को नर्क में भेजा. आतंकी हाफिज सईद अबू अनस की अनुपस्थिति में उसकी अंतिम संस्कार की प्रार्थना का नेतृत्व करेगा.

PAK को सौंपे थे सबूत
पाकिस्तान ने इस हमले के बाद भारत के सभी दावों को नकार दिया था और हमले के लिए कश्मीर के हालातों को कारण बताया था. घटनास्थल से कई पाकिस्तानी मार्का सामान मिले थे, जिसे भी उसने नकार दिया था. आतंकियों ने सेना के कैंप पर हमला किया था. जिसमें सोते हुए सैनिकों को निशाना बनाया गया. उरी हमले से जुड़े डिटेल्स भी पाकिस्तान को सौंपे गए. एक हमलावर की पहचान हाफिज अहमद, मुजफ्फराबाद के रूप में की गई है. उरी हमले के हैंडलर्स के बारे में भी जानकारी पाकिस्तान को सौंपी गई है. मोहम्मद कबीर अवान और बशारत ने इस हमले के हैंडलर का रोल निभाया.

उरी हमले के बाद भारत ने पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक कर हमले का बदला लिया. चार आतंकियों के इस हमले के ग्यारह दिन बाद 29 सितंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेना ने तस्दीक की कि उसने सीमा के साथ सटे कई आतंकी लॉन्चपैड या घुसपैठ के अड्डों पर सर्जिकल स्ट्राइक की. सेना ने यह भी कहा कि यह कार्रवाई पक्की और भरोसेमंद जानकारी मिलने के बाद की गई कि आतंकवादी हमले करने के लिए भारत में घुसपैठ की योजना बना रहे हैं.

भारतीय सेना द्वारा नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार आतंकी ठिकानों पर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक में पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को भारी नुकसान पहुंचा. खुफिया एजेंसियों द्वारा पकड़ी गई बातचीत संबंधित आकलन रिपोर्ट के मुताबिक लश्कर के लगभग 20 आतंकवादी मारे गए.

Share This News :