Homeमनोरंजन ,slider news,
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शशि कपूर का 79 वर्ष की उम्र में निधन

नई दिल्ली: à¤¬à¥‰à¤²à¥€à¤µà¥à¤¡ के दिग्गज अभिनेता शशि कपूर का आज निधन हो गया. 79 वर्षीय शशि कपूर का लंबी बीमारी के बाद आज मुंबई में निधन हो गया. शशि कपूर को 2011 में भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण अवॉर्ड से नवाजा गया था. बॉलीवुड में अपने बेहतरीन अभिनय  के चलते शशि कपूर ने अपनी एक अलग पहचान बनाई थी.

शशि कपूर ने 1961 में फिल्म 'धर्मपुत्र' से बतौर लीड हीरो फिल्मों में कदम रखा था. अपने करियर में शशि कपूर ने करीब 116 फिल्मों में किया, जिनमें से 61 फिल्मों में वो लीड रोल में रहे. à¤¶à¤¶à¤¿ कपूर को उनकी फिल्मों के लिए तीन बार 'नेशनल अवॉर्ड' भी मिला. इसके अलावा उन्हें 2015 में 'दादा साहब फाल्के' सम्मान भी दिया गया.

शशि कपूर ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी जिनमें ''दीवार'' , ''शर्मीली'', ''वक्त'', ''जुनून'', ''सुहाग'', ''हसीना मान जाएगी'', ''चोर मचाए शोर'' आदि का नाम शुमार है.

Share This News :