Homeराज्यो से ,
अखिलेश के घर नेताओं का जमावड़ा, कहा- जो मेरे वश में नहीं उसकी चिंता नहीं, फोकस चुनावों पर

समाजवादी पार्टी में मचे घमासान के बीच अखिलेश यादव के समर्थक उनके घर पर जमा हैं. इस बीच, अखिलेश यादव ने आज तक के साथ खास बातचीत में कहा कि वे अभी चुनावों पर फोकस कर रहे हैं. अखिलेश ने कहा कि मैं जल्द ही चुनाव की तैयारियां शुरू करूंगा. अखिलेश ने कहा कि उनके लिए उत्तर प्रदेश का हित सर्वोपरी है और जो बातें उनके वश में नहीं हैं उसकी उन्हें चिंता नहीं है.

मुलायम के बयान से भड़के अखिलेश समर्थक
मुलायम सिंह यादव ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ किया था कि अमर सिंह पार्टी में बने रहेंगे और शिवपाल यादव से उनका अगाध प्रेम है. साथ ही यूपी की सत्ता संभालने के मुद्दे पर भी मुलायम ने कहा था कि फिलहाल सीएम अखिलेश ही बनें रहेंगे और चुनाव बाद विधायक तय करेंगे कि कौन सीएम होगा.

पार्टी दफ्तर पर हुई नारेबाजी
मुलायम सिंह के इस बयान के बाद अखिलेश के समर्थकों ने विरोध औऱ नारेबाजी की थी. शाम से ही अखिलेश के समर्थक विधायकों और मंत्रियों का उनके घर जमावड़ा है. इस बीच अखिलेश यादव का ये बयान सामने आया है. अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी का हित मेरे लिए सर्वोपरी है. उन्होंने लगातार राज्य के लोगों के लिए काम किया है. अखिलेश ने कहा कि नेताजी ने उन्हें जो भी कहा उससे ज्यादा काम लोगों के लिए उन्होंने किया.

जनता को बताएंगे क्या काम किया?
अखिलेश ने कहा कि वे चुनाव की तैयारियों पर फोकस कर रहे हैं. वे जनता के बीच जाकर बताएंगे कि सरकार ने क्या काम किया है.

यूपी का हित सर्वोपरी
समाजवादी पार्टी में मचे घमासान पर अखिलेश यादव ने आज तक के साथ खास बातचीत में कहा कि वे अभी चुनावों पर फोकस कर रहे हैं. अखिलेश ने कहा कि मैं जल्द ही चुनाव की तैयारियां शुरू करूंगा. अखिलेश ने कहा कि उनके लिए उत्तर प्रदेश का हित सर्वोपरी है और जो बातें उनके वश में नहीं हैं उसकी उन्हें चिंता नहीं है. अखिलेश ने कहा कि 5 नवंबर को पार्टी की रजत जयंती समारोह में वे हिस्सा लेंगे.

बहुमत मेरे नाम पर मिला: मुलायम
प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में पूछे जाने पर मुलायम सिंह यादव ने कहा कि यह बात सही है कि समाजवादी पार्टी को बहुमत उनके नाम पर मिला था, लेकिन अब दो महीने के लिए वह मुख्यमंत्री बनने की नहीं सोच सकते हैं. लेकिन मुलायम सिंह ने यह कहकर अखिलेश यादव के समर्थकों की चिंता बढ़ा दी कि मुख्यमंत्री कौन होगा इसका फैसला जीत कर आए विधायक करेंगे. अखिलेश यादव के समर्थक चाहते हैं कि समाजवादी पार्टी उन्हें साफ तौर पर मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करे.

'अमर सिंह के लिए अगाध प्रेम'
मुलायम के इस बयान से बढ़कर अखिलेश यादव के समर्थकों ने समाजवादी पार्टी दफ्तर के गेट के बाहर ऐसा हंगामा काटा कि मुलायम सिंह काफी देर तक पार्टी दफ्तर से नहीं गए. अखिलेश यादव के समर्थकों की पुलिस से झड़प भी हुई. अखिलेश यादव लाख मांग करें कि अमर सिंह ही पार्टी में मुसीबत की जड़ हैं लेकिन मुलायम ने साफ कर दिया कि उनके मन में अमर सिंह के लिए अगाध प्रेम है. जब उनसे पूछा गया कि अमर सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग हो रही है तो मुलायम सिंह का जवाब था अमर सिंह के खिलाफ साजिश हो रही है.

रामगोपाल पर कुछ भी सुनने को तैयार नहीं
अभी हाल की बात है कि रामगोपाल यादव को पार्टी का मुख्य रणनीतिकार और चाणक्य माना जाता था. लेकिन मंगलवार को मुलायम सिंह ने कहा कि रामगोपाल की बातों का उनके लिए अब कोई महत्व नहीं है. मुलायम सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवपाल यादव के अलावा वह तीनों मंत्री भी मौजूद थे जिन्हें हाल में ही अखिलेश यादव ने अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया. इन मंत्रियों को बगल में बैठा साफ इशारा था कि मुलायम सिंह चाहते हैं कि सरकार में उनकी वापसी हो. लेकिन इस बारे में पूछे जाने पर मुलायम सिंह ने कहा यह फैसला उन्होंने मुख्यमंत्री पर छोड़ दिया है.

Share This News :