Homeखेल ,प्रमुख खबरे,slider news,
इंदौर टी-20: टीम इंडिया ने श्रीलंका को 88 रनों से पीटा, सीरीज में बनाई 2-0 से बढ़त

कटक के बाद इंदौर टी-20 में भी टीम इंडिया ने श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में शिकस्त देते हुए 88 रनों से जीत दर्ज की है. इसी के साथ ही टीम इंडिया ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है.

रोहित के रिकॉर्ड शतक की बदौलत भारत ने बनाए 260 रन

पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 260 रन बनाए और श्रीलंका को जीत के लिए 261 रनों का लक्ष्य दिया. टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा ने सबसे तेज टी-20 शतक के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए 35 गेंदों में सेंचुरी लगा दी. रोहित ने 43 गेंदों में 118 रन बनाए. रोहित के अलावा लोकेश राहुल ने 49 गेंदों में 89 रनों की आतिशी पारी खेली, जबकि धोनी ने 28 रन बनाए.

रोहित के शतक के दम पर भारत ने 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाए. रोहित ने लोकेश राहुल (89) के साथ पारी की शुरुआत की और शुरू से ही आक्रामक रुख अख्तियार किया. दोनों ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 12.4 ओवरों में 165 रनों की साझेदारी की.

यह भारत के लिए पहले विकेट के लिए टी-20 में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. राहुल अपने दूसरे टी-20 शतक से 11 रनों से चूक गए. उनकी 49 गेंदों की पारी का अंत नुवान प्रदीप ने किया. राहुल ने अपनी पारी में पांच चौके और आठ छक्के लगाए. धोनी ने 28 रनों की पारी खेली.

भारत ने बनाया अपना बेस्ट टी-20 स्कोर

260 रन भारत का टी-20 में बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है. इससे पहले उसने 27 अगस्त 2016 को वेस्टइंडीज के खिलाफ 244 रन बनाए थे. वहीं, टी-20 इंटरनेशनल में भारत ने दूसरे सर्वोच्च स्कोर (260) की बराबरी कर ली है. टी-20 में दूसरा सर्वोच्च स्कोर भारत और श्रीलंका के नाम है. श्रीलंका ने 14 सिंतबर 2007 को केन्या के खिलाफ 260 रन ही बनाए थे. इस मैच में भारत ने इस स्कोर की बराबरी की. टी-20 में सर्वोच्च स्कोर 263 अभी भी ऑस्ट्रेलिया के नाम है, जो उसने श्रीलंका बनाया था.

श्रीलंका ने जीता था टॉस

इससे पहले श्रीलंका के कप्तान थिसारा परेरा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और टीम इंडिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया. भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ, जबकि श्रीलंकाई टीम में दो बदलाव हुए. विश्व फर्नांडो और दासुन शनाका की जगह चतुरंगा डी सिल्वा और सदीरा समरविक्रमा प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए.

भारत के लिए लकी रहा है होल्कर का मैदान

होलकर स्टेडियम भारतीय टीम के लिए बेहद भाग्यशाली रहा है. मेजबान टीम ने इस मैदान पर अब तक आयोजित सभी पांच वनडे मैचों और एकमात्र टेस्ट मुकाबले में जीत हासिल की है.

इंदौर में हुए 5 वनडे मैचों में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

 

1.भारत बनाम इंग्लैंड : भारत 7 विकेट से जीता, 15 अप्रैल 2006

2.भारत बनाम इंग्लैंड : भारत 54 रनों से जीता, 17 नवंबर 2008

3.भारत बनाम वेस्टइंडीज: भारत 153 रनों से जीता, 8 दिसंबर 2011

4.भारत बनाम साउथ अफ्रीका: भारत 22 रनों से जीता, 14 अक्तूबर 2015

5.भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: भारत 5 विकेट से जीता, 24 सितंबर 2017

इंदौर में हुए एकमात्र टेस्ट में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

1. भारत बनाम न्यूजीलैंड : भारत 321 रनों से जीता, 8-11 अक्तूबर 2016

टीम इंडिया के पास टी-20 रैंकिंग सुधारने का मौका

टीम इंडिया के पास श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में अपनी रैंकिंग सुधारने का मौका है. भारतीय टीम अगर श्रीलंका को 3-0 से टी-20 सीरीज हरा देती है, तो वह आईसीसी टी-20 रैंकिंग में दूसरे नंबर पर आ जाएगी. बता दें कि फिलहाल भारत 119 अंक के साथ पांचवें नंबर पर है, वहीं पाकिस्तान 124 अंक के साथ नंबर वन टी-20 टीम है.

टीम:

भारत: à¤°à¥‹à¤¹à¤¿à¤¤ शर्मा (कप्तान), के एल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, एम एस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट.

श्रीलंका: à¤¥à¤¿à¤¸à¤¾à¤°à¤¾ परेरा (कप्तान), उपुल थरंगा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), कुशल परेरा, एंजेलो मैथ्यूज, सदीरा समाराविक्रम, असेला गुणारत्ने, चतुरंगा डी सिल्वा, दुशमंथा चामिरा, अकिला धनंजय और नुवान प्रदीप.

Share This News :