Homeखेल ,प्रमुख खबरे,
बैटिंग में नहीं चला माही का मैजिक, रांची में भारत की पहली हार, सीरीज हुई बराबर

रांची| सीरीज के चौथे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 19 रन से हरा दिया। न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 260 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 48.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 241 रन ही बना सकी। स्लॉग ओवर्स में धवल कुलकर्णी (26 बॉल, 25 रन, दो चौके और एक छक्का) ने कुछ अच्छे शॉट्स जरूर लगाए, लेकिन टीम को टारगेट तक नहीं पहुंचा सके। भारत के लिए सबसे ज्यादा रहाणे ने 57 और विराट ने 45 रन की पारी खेली। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज 2-2 से बराबर कर ली है। अब 29 अक्टूबर को विशाखापट्टन में जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम करेगी। 

रांची में हुए पिछले मुकाबलों में दर्ज की थी जीत

रांची में भारत की ये पहली हार है। धोनी के घरेलू मैदान में वनडे की शुरुआत 19 जनवरी 2013 को इंग्लैंड के खिलाफ मैच से हुई थी। इससे पहले यहां 3 वनडे और एक ट्वेंटी-20 मैच खेला गया था। इस मैदान पर भारत ने इंग्लैंड और श्रीलंका को एकदिवसीय मैचों में हराया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में कोई परिणाम नहीं निकला था।

बेहद खराब शुरुआत, रोहित फिर हुए फ्लॉप

261 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत एक बार फिर खराब रही। रोहित शर्मा सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विराट कोहली और रहाणे के बीच दूसरे विकेट के लिए 15.4 ओवर में 79 रन की पार्टनरशिप करते हुए संभाला जरूर, लेकिन इसके बाद लगातार विकेट गिरने से टीम इंडिया दबाव में आ गई।

रहाणे ने लगाई 16वीं सेंचुरी

विराट कोहली दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए। उन्होंने 51 बॉल में दो चौके और एक छक्की की मदद से 45 रन बनाए। रहाणे 70 बॉल में 57 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान रहाणे ने 5 चौके और एक छक्का लगाया। ये उनके वनडे करियर की 16वीं हाफ सेंचुरी थी।

घर में नहीं दिखा माही का मैजिक

रांची के रहने वाले धोनी का घरेलू स्टेडियम में नहीं चला। बैटिंग में वे पूरी तरह फ्लॉप रहे। वे 31 बॉल में सिर्फ 11 रन ही बना सके। इस दौरान एक भी चौका और छक्का नहीं लगाया। धोनी जब आउट हुए तो टीम का स्कोर 29.2 ओवर में 4 विकेट पर 135 रन था। धोनी के बाद मनीष पांडे भी कुछ खास नहीं कर सके। वे 12 रन बनाकर साउदी की बॉल लाथम के हाथों कैच आउट हुए।

ऐसे गिरे विकेट्स

धोनी के बाद अक्षर पटेल ने 38 रन की पारी जरूर खेली, लेकिन वो टारगेट तक नहीं पहुंचा सके। सीरीज में अब तक बैट और बॉल दोनों से धमाल मचाने वाले केदार जाधव बिना खाता खोले आउट हुए। हार्दिक पांड्या 9 रन बनाकर चलते बने, जबकि अमित मिश्रा 14 रन बनाकर रन आउट हुए।

जबरदस्त शुरुआत, पहले विकेट के लिए जोड़े 96 रन

इससे पहले मेहमान टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच à¤®à¤¾à¤°à¥à¤Ÿà¤¿à¤¨ गुप्टिल ने 72 और कप्तान केन विलियम्सन ने 41 रन की पारी खेली। भारत के लिए अमित मिश्रा सबसे कामयाब बॉलर रहे। उन्होंने दो विकेट लिए। न्यूजीलैंड की टीम ने जबरदस्त शुरुआत की। ओपनर मार्टिन गुप्टिल और लाथम ने पहले विकेट के लिए 15.3 ओवर में 96 रन की पार्टनरशिप की।

पांड्या ने दिलाया ब्रेक, किया गुप्टिल को आउट

कीवी टीम को पहला झटका लाथम के रूप में लगा। उन्हें 39 रन के निजी स्कोर पर अक्षर पटेल ने आउट किया। इसके बाद कप्तान विलियम्सन और गुप्टिल ने दूसरे à¤µà¤¿à¤•à¥‡à¤Ÿ के लिए 9.4 à¤“वर में 42 रन जोड़े। à¤¬à¤¡à¤¼à¥‡ à¤¸à¥à¤•à¥‹à¤° की ओर बढ़ती दिख रही न्यूजीलैंड की टीम को दूसरा झटका गुप्टिल के रूप में लगा। उन्हें हार्दिक पांड्या ने 72 रन के निजी स्कोर पर कप्तान धोनी के हाथों लपकवाया। कप्तान विलियम्सन 59 बॉल में 4 चौके की मदद से 41 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद नीशाम 6 रन बनाकर अमित मिश्रा की बॉल पर विराट के हाथों कैच आउट हुए।

किसने लिए कितने विकेट

हालांकि एक बार फिर किवी टीम अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकी और आखिरी के ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने उस पर अंकुश लगाकर रखा और नियमित अंतराल पर विकेट लेते रहे। भारतीय गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के कारण ही किवी टीम एक बार फिर बड़े लक्ष्य को हासिल करने से चूक गई। भारत के लिए लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने दो विकेट लिए। धवल कुलकर्णी, हार्दिक पांड्या, उमेश यादव और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला।

Share This News :