Homeराज्यो से ,
दिल्ली-नोएडा फ्लाईवे पर नहीं देना होगा टोल, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिया आदेश

नई दिल्ली। डीएनडी यानि दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाला फ्लाईवे टोल फ्री हो गया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तत्काल प्रभाव से ये टोल फ्री करने का आदेश दिया है। अब अगर आपको दिल्ली और नोएडा के बीच सफर करते हैं तो आपको कोई टोल नहीं देना होगा।
जस्टिस अरुण टंडन और जस्टिस सुनीता अग्रवाल की डिवीजन बेंच ने इस मामले में आठ अगस्त को ही अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। इस मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा था कि फ्लाईवे टोल पर लागत से ज़्यादा की वसूली होने के बाद लोगों से टैक्स वसूलना गलत है।
बता दें कि नोएडा फ्लाईवे टोल पर मोटरसाइकिल से गुजरने पर 12 रुपए देने होते हैं वहीं, कार से गुजरने पर 28 रुपए चुकाने पड़ते हैं। यहां अक्सर भयंकर जाम भी लगा रहता है।

Share This News :