Homeखेल ,
क्या अफरीदी को पीसीबी 'देना चाहता है संन्यास'? किया ये चौंकाने वाला फैसला

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को 2016-17 की अनुबंध सूची से बाहर कर दिया है। उसने इस फैसले से साफ संदेश दिया कि वह उसकी भविष्य की योजनाओं में शामिल नहीं हैं। अफरीदी को पिछली अनुबंध सूची में ‘ए’ कैटेगरी में रखा गया था, लेकिन इस बार वह सूची में ही जगह बनाने में नाकाम रहे।

सईद अजमल भी हैं बाहर

बोर्ड ने ऑफ स्पिनर सईद अजमल को भी सूची से हटा दिया है। उन्हें आईसीसी ने 2014 में प्रतिबंधित कर दिया था, लेकिन पीसीबी ने तब भी पिछली बार उन्हें सूची में रखा था। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जुनैद खान को भी सूची से हटाया गया है। नई सूची में लेग स्पिनर यासिर शाह को कैटेगरी ‘ए’ में रखा गया है।

ऐसी है लिस्ट

कटेगरी-ए: अजहर अली, मोहम्मद हफीज, मिसबाह उल हक, यूनिस खान, शोएब मलिक, सरफराज अहमद, यासिर शाह।

कटेगरी-बी: वहाब रियाज, राहत अली, असद शफीक, मोहम्मद आमिर।

कटेगरी-सी: हैरिस सोहैल, मोहम्मद रिजवान, इमरान खान, शान मसूद, मोहम्मद इरफान, समी असलम, बाबर आजम, इमाद वसीम, हसन अली, खालिद लतीफ, शारजील खान, मोहम्मद नवाज, सोहैल खान, साहैल तनवीर।

कटेगरी-डी: अनवर अली, जुल्फिकार बाबर, मोहम्मद असगर, अहमद शहजाद, उमर अकमल।

Share This News :