Homeव्यापार ,
बाजार में रिकॉर्ड उछाल, सैंसेक्स 35366 अंक पर और निफ्टी पहली बार 10870 के पार खुला

नई दिल्लीः एशियाई और अमरीकी बाजारों से मिले जुले संकेतों से आज शेयर बाजार की शुरुआत रिकॉर्ड स्तर पर हुई है। कारोबार की शुरुआत में सैंसेक्स 284.63 अंक यानि 0.81 फीसदी बढ़कर 35,366.45 पर और निफ्टी 84.85 अंक यानि 0.79 फीसदी बढ़कर 10,873.40 पर खुला है। फिलहाल सैंसेक्स 280 अंक यानि 0.8 फीसदी की उछाल के साथ 35,360 के स्तर पर और निफ्टी 66 अंक यानि 0.6 फीसदी की मजबूती के साथ 10,855 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी आई है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी तक मजबूत हुआ है।बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स, पावर और रियल्टी शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है। बैंक निफ्टी 1.5 फीसदी से ज्यादा उछलकर 26,700 के ऊपर कारोबार कर रहा है। मेटल और ऑयल एंड गैस शेयरों में हल्का दबाव देखने को मिल रहा है।सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिए बाजार से अतिरिक्त कर्ज जुटाने के अनुमान को पहले के 50,000 करोड़ रुपए से कम कर 20,000 करोड़ रुपए कर दिया है जिससे राजकोषीय घाटा बढ़ने को लेकर आशंका कम हुई। इसका असर भी बाजार पर देखने को मिल रहा है। इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपए की विनिमय दर में सुधार से भी बाजार धारणा बेहतर हुई। निवेशकों की नजर आज जीएसटी की होने वाली अहम बैठक पर भी है।एसबीआई, यस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, इंफोसिस à¤Ÿà¥‰à¤ª गेनर्स हैं . à¤—ेल, भारती इन्फ्राटेल, इंफोसिस, अंबुजा सीमेंट्स, गुजरात गैस, बजाज इलेक्ट्रिक, शॉपर्स स्टॉप à¤Ÿà¥‰à¤ª लूजर्स हैं .

Share This News :