Homeराज्यो से ,slider news,अपना मध्यप्रदेश,
हेड कॉन्स्टेबल को सीएम शिवराज ने दिया कंधा, शहीद बोलकर किया संबोधित

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हेड कॉन्स्टेबल को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे. सीएम ने उनकी अर्थी को भी कंधा दिया. सीएम ने इस दौरान उन्हें शहीद कहकर संबोधित किया. रमाशंकर का गला रेतकर ही सिमी के 8 आतंकी जेल से फरार हुए थे. पिता के लिए शहीद के दर्जे के साथ ही बेटे ने बहन के लिए एक सरकारी नौकरी की भी मांग की थी.

वोट बैंक की राजनीति कर रहे कुछ नेता
सीएम ने इस दौरान एनकाउंटर पर सवाल उठाने वालों पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ नेताओं को हमारे जवानों की शहादत नहीं दिखती. उन्हें रमाशंकर का बलिदान नहीं दिखता. वोट बैंक की राजनीति के लिए कुछ नेता ऐसा कर रहे हैं, जो कि निंदनीय है.शिवराज सिंह ने हेड कॉन्स्टेबल के परिवार की हरसंभव मदद का भरोसा दिया. उन्होंने 10 लाख रुपये के अलावा 5 लाख रुपये बेटी की शादी के लिए देने का ऐलान किया. सीएम ने कहा कि कॉलोनी का नाम शहीद रमाशंकर के नाम पर होगा.

रमाशंकर के बेटे का कहना है कि उनके पिता तनाव में थे, क्योंकि उन्हें लंबे समय से एक ही जगह ड्यूटी पर रखा गया था. वह हार्ट पेशेंट थे, उनकी बाईपास सर्जरी हो चुकी थी. आतंकियों के पास सिर्फ दो कॉन्स्टेबल लगाए गए, वो भी बिना किसी हथियार के.

वहीं रमाशंकर की बेटी का कहना है कि मुझे जेल अथॉरिटी पर शर्म आ रही है. गार्ड्स को सिर्फ लाठी दी गई थी. रमाशंकर के एक रिश्तेदार ने बताया कि दिसंबर में ही उनकी बेटी की शादी होने वाली थी. सभी उसकी तैयारियों में लगे हुए थे. जेल प्रशासन की सुरक्षा बहुत खराब है. सीसीटीवी कैमरे भी काम नहीं कर रहे थे.

ओवैसी ने एनकाउंटर पर उठाए सवाल
वहीं एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भोपाल सेंट्रल जेल से सिमी सदस्यों के भागने और बाद में पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने की जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के गृह मंत्री और पुलिस के बयान किसी भी तर्कसंगत शख्स के गले नहीं उतर सकते. ओवैसी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट को इसपर जांच बिठानी चाहिए. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जेल से फरार कैदी अच्छी तरह से कपड़े पहने कैसे हो सकते हैं? उनके पास तो हथियार भी नहीं थे, वो सिर्फ कुछ धातु की चीजें लिए हुए थे जो हथियार जैसी नहीं हो सकती हैं. हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने पूरी घटना को बेहद चौंकाने वाला बताया.

सेंट्रल जेल से फरार हुए थे ये सभी 8 आतंकी
आपको बता दें कि भोपाल की सेंट्रल जेल से फरार हुए सभी आठ आतंकी सोमवार को मुठभेड़ में ढेर कर दिए गए. ये सभी आतंकी रविवार देर रात हेड कांस्टेबल की हत्या कर भाग निकले थे. जेल से भागने के बाद सभी आतंकी भोपाल के पास ईटखेड़ी इलाके छिपे थे. सूचना मिलने पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर ली और एनकाउंटर में सभी आतंकियों को मार गिराया. मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों के नाम शेख मुजीब, खालिद, अकील, जाकिर, महबूब, अमजद, और सालिख है. इन सभी का आतंकी संगठन सिमी से नाता था.

 

Share This News :