Homeव्यापार ,
करोड़ों गंवा बैठे ये अमीर जानिए क्यों

अमेरिकी शेयर बाजार में पिछले 6 सालों के भीतर सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. सोमवार को अमेरिका का डाउ जोन्स 4.6 फीसदी गिरकर 1175 अंक टूटकर बंद हुआ है. इसके असर से जहां एक-एक कर दुनियाभर के शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया. वहीं, इस गिरावट ने दुनियाभर के बड़े अमीरों को भी तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा. इनमें वॉरेन बफे, मार्क जकरबर्ग और जेफ बीजोस समेत कई अमीर शख्स शामिल हैं.यूएस मार्केट में आई इस गिरावट से सबसे ज्यादा नुकसान बर्कशर हैथवे के प्रमुख वॉरेन बफे को हुआ है. इस गिरावट ने बफे के नेटवर्थ से 5.3 अरब डॉलर (करीब 339 अरब रुपये) साफ कर दिए हैं. उनके नेट वर्थ में इससे 6 फीसदी की गिरावट आई है. हालांकि इस गिरावट के बाद भी वह दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बने हुए हैं. फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर रैंकिन्ग के मुताबिक फिलहाल उनका नेट वर्थ  84.6 अरब डॉलर (करीब 5,414 अरब रुपये) है.वॉरेन बफे के बाद फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा. इस गिरावट में जकरबर्ग को 3.6 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ जो कि उनकी कुल नेट वर्थ का 4.7 फीसदी है. उनकी कंपनी फेसबुक के शेयरों में लगभग 5 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है. दिन की गिरावट के बाद जकरबर्ग का नेट वर्थ घटकर 73.1 बिलियन डॉलर रह गया.अमेजन के जेफ बीजोस धरती के सबसे अमीर आदमी हैं. अमेरिकी बाजार में इस गिरावट में उनकी संपत्ति 3.2 बिलियन डॉलर कम हो गई गई. इस गिरावट में उनकी बीते हफ्ते तिमाही नतीजों में हुई ब्लॉक बस्टर कमाई को साफ कर दिया. हालांकि इस गिरावट के बाद भी बीजोस की नेटवर्थ 115.7 बिलियन डॉलर बनी हुई है और वह दूसरे नंबर पर मौजूद माइक्रोसॉफ्ट बिल गेट्स से 25 बिलियन डॉलर आगे हैं.इनके अलावा गूगल के कोफॉउंडर à¤²à¥ˆà¤°à¥€ पेज à¤”र à¤¸à¤°à¥à¤œà¤ˆ ब्रिन à¤•à¥‹ भी 2.2 बिलियन डॉलर प्रत्येक का नुकसान उठाना पड़ा है. इनकी पैरेंट कंपनी एल्फाबेट के शेयर्स इस गिरावट के दौरान 5 फीसदी तक लुढ़क गए. वहीं आईटी कंपनी ओरेकल के फाउंडर à¤²à¥ˆà¤°à¥€ एलिसन à¤•à¥‹ भी इस गिरावट में लगभग 2.2 बिलियन डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा. इन सभी 6 अमीरों को एक दिन की इस गिरावट के दौरान लगभग 18.8 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ.अमेरिकी बाजार की गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार पर छाई गिरावट में भी कई बड़े निवेशकों को तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. भारतीय बाजार में à¤°à¤¾à¤•à¥‡à¤¶ झुनझुनवालाआशीष कचोलिया à¤”र डॉली à¤–न्ना à¤¸à¤°à¥€à¤–े बड़े निवेशकों को बड़ा नुकसान हुआ है. वहीं इस एक दिन की गिरावट से शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स ने 2018 के दौरान 3000 अंकों की पूरी बढ़त को गंवा दिया. बीते हफ्ते सोमवार को ही सेसेंक्स अपने रिकॉर्ड स्तर 36,443 पर बंद हुआ था. लिहाजा आज की गिरावट के बाद सेंसेक्स ने कुल 3000 अंक की गिरावट देखी है.शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक बड़े निवेशक झुनझुनवाला ने अपने पोर्टफोलियों की लगभग 32 फीसदी गिरावट इस एक दिन के दौरान दर्ज की है. एप्टेक के शेयर 34 फीसदी तक गिर गए. वहीं बड़े पोर्टफोलियो निवेशकों में शामिल आशीष कचोलिया और डॉली खन्ना को भी लगभग 20 से 25 फीसदी का कुल नुकसान उठाना पड़ा है.

Share This News :