Homeअपना शहर ,
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यादव द्वारा वजन मेला और लालिमा अभियान का शुभारम्भ

महिला एवं बाल विकास के सुपोषण अभियान के तहत म.प्र. स्थापना दिवस के दिन से राज्यव्यापी वजन मेला एवं लालिमा अभियान शुरू हुआ है। जिले में अभियान का शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनीषा भुजबल सिंह यादव द्वारा टापू मोहल्ला आगनबाड़ी केंद्र में  बच्चो का वजन लेकर एवं किशोरियो को आयरन गोलियों के वितरण के साथ किया गया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अवसर पर श्रीमती यादव ने उपस्थित किशोरी बालिकाओं को आगनबाड़ी में नियमित स्वास्थ्य परीक्षण तथा एनीमिया नियंत्रण कार्यक्रम का लाभ लेने की समझाइश दी। उन्होंने आगनबाड़ी में नियमित आने की अपील की।

इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ जादौन ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ किशोरी बालिकाओं के लिये चलाये जा रहे राष्ट्रीय किशोरी बालिका एनीमिया नियंत्रण कार्यक्रम की जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग़ की टीम ने बच्चों व किशोरी बालिकाओं का स्वास्थ्य परिक्षंण किया । आगनबाड़ी कार्यकर्ता व पर्यवेक्षक की टीम ने परियोजना अधिकारी सुश्री प्राची शर्मा के मार्गदर्शन में साल्टर स्केल से वजन किया  और एम्युसी टेप से उनका पोषण स्त्तर भी चेक किया। टापू मोहल्ला की इस आगनबाड़ी में 3से 15 नवम्बर तक स्नेह शिविर भी लगाया जा रहा है ।

उल्लेखनीय है कि पोषण स्त्तर के अद्यतन चिन्हाकन के लिए जिले की  सभी 1308 आंगनबाड़ियों में व्यापक वजन  मेला अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत एक नवम्बर से 31 दिसम्बर तक केन्द्रवार रोस्टर के अनुसार बच्चो का वजन लेकर बच्चो की उम्र व वजन के अनुपात से पोषण स्त्तर वर्गीकरण के अनुसार उन्हें आवश्यक पोषण स्त्तर सुधार गतिविधि से जोड़ा जावेगा। कलेक्टर डॉ. संजय गोयल ने वजन तथा लालिमा अभियान से पोषण सुधार व एनीमिया  नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कार्ययोजना के अनुसार लाभ सुनिश्चित कराने  की हिदायत दी है। साथ ही लापरवाही पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी है।

Share This News :