Homeअपना शहर ,
हर्षोल्लास व गरिमा के साथ मनाया गया प्रदेश का 61वाँ “स्थापना दिवस”

केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर की मौजूदगी और श्रीमती माया सिंह के

मुख्य आतिथ्य में हुआ जिले का मुख्य समारोह

सम्पूर्ण प्रदेश के साथ ग्वालियर जिले में भी मध्यप्रदेश का 61वाँ स्थापना दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमामय ढंग से मनाया गया। यहाँ भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान परिसर में जिले का मुख्य समारोह केन्द्रीय पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर की विशेष मौजूदगी और प्रदेश की नगरीय विकास व आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा किए गए ध्वजारोहण और सामूहिक राष्ट्रगान के साथ हुआ।

श्रीमती माया सिंह ने प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। साथ ही समारोह में मौजूद जनसमूह को स्वर्णिम मध्यप्रदेश के निर्माण में योगदान देने का संकल्प भी दिलाया। कार्यक्रम में जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा भुजवल सिंह यादव, जीडीए के अध्यक्ष श्री अभय चौधरी, कलेक्टर डॉ. संजय गोयल, पुलिस अधीक्षक श्री हरिनारायणचारी मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह व अपर कलेक्टर श्री शिवराज वर्मा मंचासीन थे।

समारोह में मध्यप्रदेश गान का गायन भी हुआ। इसके बाद स्कूली छात्राओं ने राष्ट्रगीत वंदेमातरम् और मध्यप्रदेश गान की धुन पर रंगारंग सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी। मुख्य समारोह का समापन राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के साथ हुआ।

शासकीय कामकाज के निर्वहन में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शासकीय सेवकों को मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इनमें एसडीएम झाँसी रोड़ श्री महिप तेजस्वी, एसडीएम ग्वालियर सिटी श्री रिंकेश वैश्य, एसडीएम लश्कर श्री विजयराज, तहसीलदार श्री भूपेन्द्र सिंह कुशवाह व श्री अनिल राघव सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं।

हर प्रदेशवासी के दिल में अपने प्रदेश के प्रति प्रेम और समर्पण का भाव जागृत करने के मकसद से पिछले कुछेक वर्षों से प्रदेश सरकार की पहल पर राज्यभर में समारोह पूर्वक प्रदेश का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस कड़ी में प्रदेश का 61वाँ स्थापना दिवस “मध्यप्रदेश दिवस” के रूप में मनाया गया।

खुले में शौचमुक्त हुईं 116 ग्राम पंचायतों को किया सम्मानित

      स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौचमुक्त हुईं जिले की 116 ग्राम पंचायतों को प्रदेश के स्थापना दिवस समारोह में सम्मानित किया गया। केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर और कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगरीय विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने इन ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, प्रेरक और निगरानी समिति के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।

गहने बेचकर शौचालय बनवाने वाले दम्पत्ति को भी किया सम्मानित

      जिले की ग्राम पंचायत गिजौर्रा के निवासी श्री रामबिहारी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शशि को जिले के मुख्य समारोह में विशेष सम्मान से नवाजा गया। इस दम्पत्ति ने गहने बेचकर अपने घर में शौचालय का निर्माण कराया है और समाज के सामने मिशाल कायम की है। केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर व कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती माया सिंह ने इस दम्पत्ति की हौसला अफ़जाई की।

    

Share This News :