Homeदेश विदेश ,
LoC पर तनाव: मोदी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, पाक को करारा जवाब देने का बना प्लान

नई दिल्ली
इंटरनैशनल बॉर्डर और लाइन ऑफ कंट्रोल पर पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन के लगातार मामलों से बढ़ते तनाव के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को एक हाई लेवल मीटिंग की। इसमें सुरक्षा से जुड़े हालात की समीक्षा की गई। मीटिंग में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, नैशनल सिक्यॉरिटी अडवाइजर अजीत डोभाल और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर भी शामिल हुए। माना जा रहा है कि इस बैठक में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिशों को बेहतर ढंग से नाकाम करने और पाकिस्तान को समुचित जवाब देने को लेकर रणनीति बनी।

घाटी के स्कूलों की हालत पर भी चर्चा
बता दें कि सीजफायर उल्लंघन की वजह से सीमा से सटे गांवों में कई आम नागरिकों की जान जा चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, सैन्य टकराव की वजह से आम लोगों को हो रहे नुकसान पर मोदी सरकार बेहद चिंतित है। वहीं, यह भी पता चला है कि घाटी में स्कूलों और अन्य शिक्षण संस्थानों को निशाना बनाए जाने को लेकर भी मीटिंग में चर्चा हुई। बता दें कि जहां अलगाववादी नेता घाटी में स्कूलों के खुलने नहीं दे रहे, वहीं कुछ लोगों ने कई शिक्षण संस्थानों में तोड़फोड़ और आगजनी की है। शोपियां में एक प्रिंसिपल के घर पर भी आगजनी की गई।

 

Share This News :