Homeअपना शहर ,
सांध्य बेला में सतरंगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों से कलेक्ट्रेट हुआ सराबोर

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस

बेला में सतरंगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों से कलेक्ट्रेट हुआ सराबोर

.

मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस की सांध्य बेला में देशभक्ति के तराने गूँजे तो भारतीय संस्कृति में ओत-प्रोत प्रस्तुतियों ने सतरंगी छटा बिखेरी। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार की शाम कलेक्ट्रेट परिसर में सांस्कृतिक संध्या आयोजित की गई। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया।

      इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनीषा भुजवल सिंह यादव, पूर्व मंत्री श्री ध्यानेन्द्र सिंह, कलेक्टर डॉ. संजय गोयल, पुलिस अधीक्षक श्री हरिनारायणचारी मिश्रा, पीएफ कमिश्नर श्री रिजवानुद्दीन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह व अपर कलेक्टर श्री शिवराज वर्मा सहित शहर के गणमान्य नागरिक, कला रसिक एवं शासकीय सेवक मौजूद थे।

      शहर की उभरती हुई नृत्यांगना कु. साक्षी शर्मा ने शिव रूद्राक्षक पर केन्द्रित एकल शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। इससे पहले मंजिमा मनोज एवं समूह द्वारा भरतनाट्यम के माध्यम से शिव स्तुति और शिव के विभिन्न रूपों को प्रदर्शित किया। इस प्रस्तुति को देखकर कला रसिक मंत्रमुग्ध हो गए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में मध्यप्रदेश गान पर आधारित समूह नृत्य और राष्ट्रगीत वंदेमातरम् पर केन्द्रित नृत्य की प्रस्तुति भी स्कूली छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत भरतनाट्यम मुद्रा में आस्था भरतवाल एवं समूह द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुई।

      इसी कड़ी में सुगम संगीत कार्यक्रम में इंडियन आइडल फेम कु. योगिनी ताम्बे ने “ऐ मेरे वतन के लोगों......” सहित एक से बढ़कर एक आजादी के तराने प्रस्तुत कर उपस्थित जन समूह को रोमांचित कर दिया। कार्यक्रम में पीएफ कमिश्नर श्री रिजवानुद्दीन ने भी काव्य पाठ किया। इनके अलावा शहर की प्रतिभागवान छात्रा कु. शिरानी रूनवाल ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर केन्द्रित कविता सुनाई।

      

Share This News :