Homeअपना शहर ,
जिले में 30 आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिये नए भवन मंजूर

महिला एवं बाल विकास के विभागीय मद एवं मनरेगा (महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना) के संयोजन जिले में 30 आँगनबाड़ी केन्द्रों के लिये नए भवन मंजूर किए गए हैं। कलेक्टर डॉ. संजय गोयल ने इन भवनों की प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी है। साथ ही तीन माह में इन भवनों को पूर्ण करने के निर्देश संबंधित कार्य एजेन्सी को दिए हैं।

      जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा श्री बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जिले की बाल विकास परियोजना भितरवार के अंतर्गत 30 आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिये नए भवन स्वीकृत किए गए हैं। इनमें ग्राम कैंथीदफाई, भौंरी क्रं.-1 व 2, देवरीकला, उर्वा क्रं.-2, सूरजपुर, अमरोल क्रं.-1, झाऊ, खड़ीचा, पवाया, बामरोल, भारस, ऐराया क्रं.-1 व 2, कछौआ क्रं.-1, प्रेमपुर, रजौआ, मोहम्मदपुर, किरतपुरा, बझेरा, किठौदा, लच्ची का चक, नयागांव, पचौरा, विरगवां, बागवई क्रं.-1 व 2, बेला, स्याऊ एवं किशोरगढ़ शामिल हैं।

Share This News :