Homeदेश विदेश ,
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा, सिमी आतंकियों के सीने पर लगी थीं गोलियां

भोपाल। भोपाल में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए 8 सिमी आतंकियों की प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है। जिसमें आतंकियों के सीने में गोली लगने की बात सामने आई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक आतंकियों के सीने और पैरों पर 3 दिशाओं से गोलियां लगी हैं और सभी आतंकियों के शव पर बुलेट के कम से कम 2 घाव हैं। जानकारी के अनुसार, एनकाउंटर में मारे गए सभी आठ आतंकियों का भोपाल के हमीदिया अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया।
आतंकियों के जेल से भागने के बाद से जेल की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर सरकार भी सवालों के घेरे में हैं। वहीं पूर्व आईजी जेल जीके अग्रवाल ने जेल की सुरक्षा को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है उन्होंने कहा कि जेल की हालात के बार में 2 साल पहले ही मध्य प्रदेश सरकार और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाकार अजीत डोभाल को चिट्ठी लिखकर आगाह कर दिया था।
2014 में ही सरकार को जेल की कमजोरियों, खराब सुरक्षा व्यवस्था और कर्मचारियों की दुखद स्थिति के बारे में बता दिया था। उन्होंने कहा कि भोपाल जेल कैदियों के भरोसे चलती है। ये जेल नहीं धर्मशाला बन चुकी है और वो रामभरोसे चल रही है। यहां का 60 फीसदी स्टाफ लोगों के बंगलो पर काम कर रहा है जो कि पूर्व मंत्री भी हैं और अफ़सर भी हैं।
वहीं दूसरी तरफ सरपंच मोहन मीना का आरोप है कि कुछ संदिग्ध लोगों ने उनका मंगलवार शाम को उनका पीछा किया और उनकी जान को खतरा हो सकता है। बता दें ये वही सरपंच हैं जिन्होंने आचारपुरा पुलिस स्टेशन में पुलिस को आतंकियों के होने की सूचना दी थी।

Share This News :