Homeप्रमुख खबरे,खास खबरे,अपना मध्यप्रदेश,
निचरौली में बांटी 13 लाख 73 हजार की राहत राशि

जनसम्पर्क मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र के निचरौली पहुंचने पर सरपंच रहीश यादव के नेतृत्व में ग्रामीणजन ने उनका स्वागत किया। जनसम्पर्क मंत्री ने बताया कि निचरौली के 393 किसानों को 13 लाख 73 हजार 396 रूपये की राहत राशि वितरित की जायेगी। ग्रामीणजन ने बिजली की समस्या बताई जिसके संबंध में जनसम्पर्क मंत्री ने मौके पर उपस्थित एसई विद्युत मंडल अरूण शर्मा से कहा कि नियमानुसार पैसे जमा कर फुके विद्युत ट्रांसफार्मर बदले।
जनसम्पर्क मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि भावांतर भुगतान योजना में किसानों को समर्थन मूल्य एवं वास्तिवक मूल्य के अंतर की राशि दी गई है। अब रवी फसल 2017-18 में चना, मसूर, सरसों एवं प्याज को भावांतर में सम्मिलित किया गया है। मध्यप्रदेश सरकार किसानों की बेहतरी के लिए कृत संकल्पित है। गेंहूॅ और धान के समर्थन मूल्य पर 200 रूपये प्रति क्विंटल की सहायता राशि मिलेगी। चना मसूर एवं सरसों के गोदाम में भण्ड़ारण करने पर चार माह तक के भण्ड़ारण का भुगतान सरकार करेगी। मंडियों में ग्रेडिंग एवं पैकेजिक प्लांट लगाए जायेंगे। प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के सदस्यों कालातीत बकाया ऋणों के लिए समाधान योजना लागू की गई है।

Share This News :