Homeधर्म कर्म ,slider news,
सोमवार का गुडलक: संकटों के नाश हेतु परशुराम जी पर चढ़ी यह चीज करें जलप्रवाह

आज सोमवार दि॰ 26.02.18 को फाल्गुन शुक्ल एकादशी तिथि, आर्द्र व पुनर्वसु नक्षत्र, विष्टि व बव करण व आयुष्मान योग है। इस दिन आमलकी एकादशी का पर्व मनाया जाएगा। यह एकादशी विष्णु के परशुराम स्वरूप को समर्पित है। कहते हैं आमलकी आंवले में विष्णु व लक्ष्मी का वास होता है। इस दिन आंवले के पेड़ के नीचे श्रीहरि की पूजा की जाती है। शास्त्र हेमाद्रि व स्मृति-कौस्तुभ में आंवले के पेड़ के नीचे दामोदर-राधा की पूजा का वर्णन है। ब्रह्माण्ड पुराण में मान्-धाता व वशिष्ठ संवाद के अंतर्गत आमलकी एकादशी के माहात्म्य के वर्णन अनुसार पौराणिक काल में वैदिश नगर में आमलकी एकादशी की संध्या पर एक शिकारी भूखा प्यासा शिकार की तलाश में वहां आ पहुंचा। उसने विष्णु मंदिर में हरि कीर्तन कर रात्रि जागरण करते हुए लोगों को देखा, इस पर शिकारी वहीं रुक गया तथा उसने भी भोजन किए बिना रात्रि जागरण किया। अगले दिन शिकारी जब घर वापस आया तो उसने शाकाहारी भोजन किया। कालांतर में शिकारी की मृत्यु हुई आमलकी एकादशी के व्रत के प्रभाव से उसने दूसरे जन्म में जयंती नगर के राजकुमार वसुरथ के रूप में जन्म लिया। वसुरथ एक दिन जंगल में मार्ग भटककर वहीं सो गया तथा उसपर पर्वतों मे रहने वाले मलेच्छ यवनो ने प्राण घातक वार किए। श्रीहरि की आज्ञा से वसुरथ की रक्षा देवी एकादशी ने की तथा यवनों का वध किया। आकाशवाणी से श्रीहरि ने वसुरथ को तत्व ज्ञान भी दिया। आमलकी एकादशी के विशेष पूजन व्रत व उपाय से संकटों का नाश होता है, पारिवारिक समृद्धि आती है व अमंगल का नाश होता है। 

Share This News :