Homeखास खबरे,वायरल न्यूज़,
हैक हुआ Air India का ट्वीटर अकाउंट, हैकर्स ने लिखी ये बात

नई दिल्ली। तुर्की के हैकर्स ने एयर इंडिया का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया है। इस अकाउंट पर हजारों से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

एय़र इंडिया के ट्विटर अकाउंट के कवर फोटो पर तुर्की एयरलाइन कंपनी की तस्वीर नजर आ रही थी। अकाउंट पर हैकर्स ने लिखा कि एयर इंडिया का अकाउंट हैक कर लिया गया है। अब आपकी सारी बातचीत और डाटा हमारे कब्जे में है। हालांकि, गुरुवार सुबह पेज को फिर से सुरक्षित कर लिया गया। इस मामले में फिलहाल एयर इंडिया की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

तुर्की के हैकर्स ने किया अकाउंट हैक

एयर इंडिया के ट्वीटर पेज को टर्किश साइबर आर्मी आयिलदिज टिम नाम के हैकर्स ग्रुप ने हैक किया था। उन्होंने पेज के हैक होते ही पहला पोस्ट किया कि, 'आपका अकाउंट टर्किश साइबर आर्मी आयिलदिज टिम ने हैक कर लिया है और आपका जरूरी डाटा हमारे कब्जे में है।'

आम तौर पर माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर, उस वक्त वेरीफिकेशन चिन्ह हटा लेती है, जब यूजर हैंडल में किसी तरह का बदलाव होता है। इस सूरत में ट्विटर ये सुनिश्चित करने के लिए ये अकाउंट सही हाथों में है, दोबारा दस्तावेजों की पुष्टि करता है। उसके बाद वेरीफिकेशन चिन्ह को दोबारा जारी किया जाता है।

Share This News :