Homeदेश विदेश ,
राहुल गांधी के साथ दिल्ली पुलिस का बर्ताव बिल्कुल जायज: केन्द्र सरकार

भले ही राहुल गांधी ये दावा कर रहे हैं कि वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे पर उनके विरोध प्रदर्शन पर दिल्ली पुलिस की जो कार्रवाई है, वो नाजायज है। साथ ही ये भी मांग कर रहे हैं कि अपने बर्ताव की वजह से सरकार और पुलिस पीड़ित परिवार से माफी मांगे। पर केन्द्र सरकार ने राहुल की मांग को सिरे से खारिज तो किया ही, साथ ही विरोध प्रदर्शन के दौरान उनके और केजरीवाल के आचरण पर भी सवाल उठाए हैं।
दिल्ली पुलिस की कार्रवाई का बचाव करते हुए गृह राज्यमंत्री हंसराज अहिर ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने बिल्कुल ठीक कार्रवाई की है। इसमें कोई क्या करेगा जब कोई शख्स खड़ा हो जाएगा और कहेगा कि मुझे अरेस्ट करो। राहुल के इस आरोप पर कि दिल्ली पुलिस ने उनकी शिकायत नहीं ली, इसपर अहिर ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है कि राहुल की शिकायत नहीं ली गई। दिल्ली पुलिस की जिम्मेदारी है शांति व्यवस्था बनाए रखना और वो कर रही है
सरकार के इस रुख से बीजेपी तो कई कदम और आगे चली गई है। बीजेपी महासचिव और प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने राहुल पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि उनको मौत पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। कांग्रेस की ये फितरत है कि वो ऐसे संवेदनशील मुद्दों को उठाकर आम लोगों को आहत करती है।
साफ है, कांग्रेस के आक्रमक रुख के बाद उसी की शैली और भाषा में बीजेपी ने जवाब देने की कोशिश की है। सरकार और बीजेपी की ये आक्रमक प्रतिक्रिया उन लोगों के लिए भी जवाब है जिन्होंने पूर्व जवान की खुदकुशी के बाद दिल्ली पुलिस की शुरुआती कार्रवाई पर सवाल उठाया था।

Share This News :