Homeअपना शहर ,
योजनाबद्ध ढंग से होगा बुनियादी सुविधाओं का विस्तार - श्री पवैया उच्च शिक्षा मंत्री ने किया किलागेट पर मोटर पंप सहित नलकूप का लोकार्पण

उच्च शिक्षा, लोकसेवा प्रबंधन एवं जन शिकायत मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया ने कहा है ग्वालियर उप नगर क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं का योजनाबद्ध ढंग से विस्तार किया जायेगा। श्री पवैया ने यह बात  शनिवार की शाम किलागेट तिराहे पर मोटरपंप व नलकूप के लोकार्पण अवसर पर कही। मोटरपंप सहित नलकूप की स्थापना श्री पवैया ने अपनी विधायक निधि से 3 लाख 7 हज़ार की लागत से कराई है।

इस नलकूप से खास तौर  स्थानीय मैदाई मोहल्ला की पेयजल समस्या का निदान हुआ है। उच्च शिक्षा मंत्री ने इस मौके पर कहा उप नगर ग्वालियर क्षेत्र के समग्र विकास में कोई कोर कशर नहीं छोड़ी जायेगी। श्री पवैया  इस कार्यक्रम से पहले हनुमान मंदिर, किलागेट में आयोजित हुई महा आरती में भी शामिल हुए।

Share This News :