Homeअपना शहर ,
स्वच्छता अभियान की सफलता स्थानीय नागरिकों की भागीदारी पर निर्भर – श्रीमती माया सिंह

नगरीय विकास मंत्री द्वारा 38 लाख रूपए की सीसी रोड़ व आंगनबाड़ी केन्द्र का लोकार्पण

प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने कहा है कि स्थानीय नागरिकों की सहभागिता के बिना स्वच्छता अभियान के लक्ष्यों को प्राप्त नहीं किया जा सकता। इसके लिये नागरिक स्वच्छता को अपने आचार विचार का हिस्सा बनायें। उन्होंने यह बात उपनगर मुरार के वार्ड क्रं.-20 में 38 लाख रूपए की लागत से बनाई गई सीमेंट कंक्रीट रोड़ और आदर्श आंगनबाड़ी भवन के लोकार्पण अवसर पर कही।

      श्रीमती माया सिंह ने कहा कि सरकार अपने संसाधनों के माध्यम से अधोसंरचना विकसित कर सकते हैं। लेकिन उनका सार्थक उपयोग स्थानीय नागरिकों के द्वारा किया जाता है। जब तक नागरिक अपने कर्तव्यों के प्रति जिम्मेदारीपूर्ण रवैया नहीं अपनायेंगे तब तक एक स्वच्छ और सुंदर शहर की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से अपेक्षा की कि ग्वालियर शहर का चयन स्मार्ट प्रोजेक्ट के तहत कर लिया गया है। यह प्रोजेक्ट तभी सही अर्थों में अपने उद्देश्यों को प्राप्त कर सकेगा, जब यहाँ के नागरिक भी अपने आचरण में स्मार्टनेस लायेंगे।

      श्रीमती माया सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा देश के ऐसे सभी शहर जिनका चयन स्मार्ट सिटी के रूप में किया गया है। उनमें स्वच्छता अभियान के तहत एक जनवरी 2017 को एक साथ सर्वे कराया जायेगा। जिसमें शहर में स्वच्छता के स्तर, स्वच्छता बनाए रखने के संसाधन के साथ-साथ वहाँ के नागरिकों की स्वच्छता के प्रति क्या सोचते हैं, इन बिंदुओं पर केन्द्रीय दल अध्ययन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। श्रीमती माया सिंह ने ग्वालियर वासियों से अपेक्षा की कि वे इस सर्वे के प्रति सजग रहें। हमारा प्रयास होना चाहिए कि ग्वालियर शहर को इस सर्वे में शतप्रतिशत अंक प्राप्त हों।

      उन्होंने स्थानीय महावीर कॉलोनी निवासियों की मांग पर कॉलोनी की गलियों में सीमेंट कंक्रीट रोड़, पाइप लाईन विस्तार और सामुदायिक भवन निर्माण पर सहमति व्यक्त करते हुए इन कार्यों को शीघ्र कराए जाने की बात कही।

      कार्यक्रम के प्रारंभ में उन्होंने काल्पीब्रिज के समीप 7 लाख 80 हजार रूपए की लागत से बनाए गए आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र तथा महावीर कॉलोनी में 450 मीटर 30 लाख रूपए की लागत से बनाई गई सीमेंट कंक्रीट रोड़ का लोकार्पण किया।

      इस अवसर पर नगर निगम के पार्षद श्री धर्मेंद्र राणा, श्री रामप्रकाश परिहार सहित अन्य जनप्रतिनिधि व स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

  

Share This News :