Homeअपना शहर ,
नि:शुल्क कोचिंग “उड़ान” के द्वितीय बैच का शुभारंभ

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिये जिला प्रशासन की पहल पर चलाए जा रहे नि:शुल्क कोचिंग “उड़ान” के द्वितीय बैच का शुभारंभ एडीएम श्री शिवराज वर्मा ने किया। यह कोचिंग शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय के रूम नं.-77 में संचालित की जा रही है।

     कलेक्टर डॉ. संजय गोयल की पहल और एडीएम श्री शिवराज वर्मा की सक्रिय भागीदारी से संचालित की जा रही इस कोचिंग में लगभग 200 विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। जिसमें प्रशासनिक क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय विषय विशेषज्ञ व अन्य शहरों के प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों की सेवायें भी ली जा रही हैं।

     उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व लगभग 200 विद्यार्थियों का एक बैच इस कोचिंग में अध्ययन कर चुका है। इसके साथ ही प्रशासन द्वारा पीईटी और पीएमटी प्रवेश परीक्षाओं के लिये भी बच्चों को नि:शुल्क कोचिंग उपलब्ध कराई जा रही है।

     इस द्वितीय बैच के शुभारंभ अवसर पर उपायुक्त भू-अभिलेख श्री बी बी अग्निहोत्री सहित विज्ञान महाविद्यालय के प्रोफेसर उपस्थित थे।

  

Share This News :