Homeदेश विदेश ,प्रमुख खबरे,slider news,
कश्मीर मुद्दे को लेकर अब शरीफ सरकार पर खिसियाया हाफिज सईद

लाहौर। जमात उत दावा प्रमुख एवं मुंबई आतंकी हमले के मुख्य षड्यंत्रकर्ता हाफिज सईद ने कश्मीर में कथित उत्पीड़न को लेकर भारत के प्रति फीकी प्रतिक्रिया देने को लेकर शरीफ सरकार को आड़े हाथ लेते हुए आलोचना की। हाफिज सईद ने कहा कि घाटी के लोगों को पाकिस्तान का पूर्ण व्यावहारिक सहयोग चाहिए।
सईद ने जमात उत दावा के मुख्यालय मस्जिद ए कदीस में नमाज के पहले कहा कि कश्मीर में उत्पीड़न को लेकर भारत के प्रति पाकिस्तान सरकार की प्रतिक्रिया फीकी रही है और ऐसा कर वह उत्पीड़ित कश्मीरियों के मामले की पैरवी नहीं कर रही है। उसने कहा कि प्रधानमंत्री और उनकी सरकार के अन्य सदस्यों द्वारा कश्मीरियों के बयान के पक्ष में दिए गए एक या दो बयानों का मूल्य नहीं है। इसके बदले उन्हें पूर्ण व्यावहारिक सहयोग की जरूरत है।
बता दें, उरी हमले के बाद भारत की तरफ से हुई कार्रवाई के बाद हाफिज सईद भारत विरोधी गतिविधियों को तेज करने की धमकी देता रहा है। पाकिस्तानी सरकार भी कश्मीर विवाद का रणनीतिक इस्तेमाल करने की कोशिश में जुटी है। वहीं एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीजफायर का उल्लंघन हो रहा है। भारतीय सेना भी इसका जवाब दे रही है।

Share This News :