Homeअपना शहर ,
अमेजन ऑनलाइन आर्डर से प्रोजेक्टर मंगवाया, आई कोल्ड ड्रिंक

ग्वालियर। अमेजन कंपनी को ऑनलाइन 2 प्रोजेक्टर ऑर्डर करना एक युवक को महंगा पड़ गया। 11 हजार की राशि का भुगतान करने के बाद एलईडी प्रोजेक्टर के 2 बॉक्सों में से एक खाली निकला। दूसरे में कोल्डड्रिंक की बोतल निकली। ठगी का शिकार हुए युवक की लिखित शिकायत पर कंपनी के संचालकों के खिलाफ यूनिवर्सिटी थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सिटी सेंटर स्थित गुलमोहर के डी ब्लॉक में निवास करने वाले लालबहादुर पुत्र हरदास राजपूत ने 15 अक्टूबर को अमेजन कंपनी को ऑनलाइन 2 एलईडी प्रोजेक्टर ऑर्डर किए थे। इनमें से एक प्रोजेक्टर की कीमत 5426 थी। उन्होंने दो प्रोजेक्टरों के लिए 150 रुपए शॉपिंग चार्ज के साथ 11 हजार रुपए का भुगतान ऑनलाइन किया।

21 अक्टूबर को डिलेवर हुए प्रोजेक्टर- लालबहादुर राजपूत के निवास पर कोरियर द्वारा 2 प्रोजेक्टर एक बॉक्स में 21 अक्टूबर को डिलेवर किए गए। 1 नवंबर को प्रोजेक्टर इंस्टॉल करने के लिए उन्होंने बॉक्स को खोला।

एक में कोल्डड्रिंक की बोतल निकली- लालबहादुर के बॉक्स खोलकर देखने पर एक बॉक्स खाली निकला। दूसरे में 600 मिली की कोल्डड्रिंक की बोतल निकली। युवक ने तत्काल धोखाधड़ी के संबंध में कंपनी से संपर्क किया, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला।

एसएसपी के निर्देश पर दर्ज हुआ मामला- लालबहादुर राजपूत ने शुक्रवार को एसएसपी हरिनारायणाचारी मिश्र को लिखित शिकायत कर खाली बॉक्स दिखाए। एसएसपी ने ठगी का शिकार हुए युवक को यूनिवर्सिटी थाने भेज दिया। पुलिस ने अमेजन कंपनी के संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

- See more at: http://naidunia.jagran.com/madhya-pradesh/gwalior-order-projector-but-online-but-get-cold-drink-845481#sthash.qa76eFMe.dpuf

Share This News :