Homeदेश विदेश ,
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले, घर जलाए-मंदिरों में तोड़फोड़

ढाका। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले जारी हैं। गुरुवार को ब्राह्माण बारिया जिले में अज्ञात हमलावरों ने हिंदुओं के छह घर जला दिए और दो मंदिरों में भी तोड़फोड़ की। पिछले एक हफ्ते में हिंदुओं पर हमले की कई घटनाएं हुई हैं।

एक फेसबुक पोस्ट में इस्लाम के बारे में आपत्तिजनक बातें कहे जाने के बाद से यह हिंसा जारी है। इसकी चपेट में अभी तक जिले के 15 मंदिर आ चुके हैं जबकि 20 घरों को नुकसान पहुंचाया गया है।

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के अनुसार अज्ञात उपद्रवियों का दल इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहा है और तुरंत मौके से फरार हो जाता है। इस तरह की घटनाओं के बाद कई हिंदू परिवारों ने अपने घर छोड़ दिए हैं और अन्य इलाकों में शरण ली है। इन घटनाओं से नसीरनगर इलाके में तनाव पैदा हो गया है।

30 अक्टूबर को दीपावली वाले दिन हुए कई हमलों के सिलसिले में पुलिस ने शक के आधार पर 33 लोगों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले भी 11 लोग गिरफ्तार किए गए थे। ब्राह्माण बारिया के एसपी मीजानुर रहमान ने कहा है कि उपद्रवियों से सख्ती से निपटा जाएगा।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को राजधानी ढाका में सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन करके हिंदुओं पर हो रहे हमलों के साजिशकर्ताओं पर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। इन प्रदर्शनों में कुछ मुस्लिमों ने भी हिस्सा लिया।

कई राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों और नेशनल प्रेस क्लब ने भी हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमले के दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

सत्तारूढ़ आवामी लीग के महासचिव और देश के सड़क परिवहन मंत्री ओबैदुल कादर ने कहा है कि हिंदू खुद को अल्पसंख्यक न समझें। सरकार उनके साथ है। हमले के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

- See more at: http://naidunia.jagran.com/world-bangladesh-attacking-hindus-home-burned-temples-vandalized-845833#sthash.6J8cUUjj.dpuf

Share This News :