Homeखास खबरे,वायरल न्यूज़,
दिन में तीन रूप बदलती हैं खैरी वाली माता , मेला आज

दतिया। सुबह बाल रूप, दोपहर में युवा अवस्था और देर सायं प्रौढ़ावस्था के रूप में मां महिषासुर मर्दिनी के दर्शन होते हैं। माता के यह तीन रूप बदलती प्रतिमा आज के वैज्ञानिक युग में भी देवीय चमत्कार से कम नहीं है। माता का यह मंदिर खैरी वाली माता के नाम से प्रसिद्ध है। मंदिर दतिया से उनाव रोड पर 5 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी पर बना हैं। जहां प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु खैरी वाली माता को शीष नवाने पहुंचते हैं। बुधवार 28 मार्च को यहां द्वादशी का मेला लगेगा, जहां भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे।
जानकारी के अनुसार खैरी वाली माता का मंदिर काफी पुराना और आकर्षक व भव्यता लिये हुये हैं। खैरी वाली माता की प्रतिमा महिषासुर मर्दिनी मां दुर्गा का अवतार के रूप में हैं। प्रतिमा दिनभर में तीन रूप में स्वयं बदलती है और माता के इन रूपों के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का दिनभर तांता लगा रहता है। सुबह माता के बालरूप, दोपहर में युवावस्था और सायं प्रौढ़ अवस्था में दर्शन होते हैं, जो स्वयं एक अपने आप में चमत्कार है। मंदिर के पुजारी रामलखन तिवारी बताते है कि मंदिर की प्रतिमा सैंकड़़ों वर्षों पुरानी और जीवंत है।
सेवढ़ा के सनकुआं में उस समय के शासक को सपने में माता के दर्शन के उपरांत मिली थी। जब राजा यह मूर्ति लेकर आये तब यह मंदिर में स्थापित की गई। इस बात को सैंकड़ों वर्ष बीत चुके है। खैरी वाली माता के मंदिर में सुबह नियमित आरती होती है और प्रत्येक माह में पहले और आखिरी रविवार को यहां भंडारे का आयोजन किया जाता है। अब मंदिर के आसपास धर्मशाला व मार्केट बनाने की स्थानीय ग्रामवासियों व प्रशासन की योजना है, ताकि यहां आने वाले धार्मिक श्रद्धालुओं को असुविधा न हो।

 

Share This News :