Homeअपना शहर ,
शहर के सुनियोजित विकास के लिए निगम कर रहा है प्लानिंग बनाकर विकास कार्य: श्रीमती मायासिंह

नगर के सुनियोजित विकास के लिए नगर निगम प्लानिंग बनाकर कार्य कर रहा है। शहर में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं तथा विकास में किसी प्रकार से पैसे की कमी नहीं आने दी जाएगी। उक्ताशय के विचार मध्य प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने आज वार्ड में 23 स्थित सुरेश नगर ट्रंचिंग ग्राउंड में मांगलिक भवन निर्माण के भूमिपूजन अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में व्यक्त किए। इस अवसर पर सभापति श्री राकेश माहौर, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री वेदप्रकाश शर्मा, एमआईसी सदस्य श्रीमती मीना जाटव, पार्षद श्रीमती सोमवती पोहपसिंह, श्री पुरषोत्तम टमोटिया, वरिष्ठ पार्षद श्री अनिल त्रिपाठी, पूर्व वरिष्ठ पार्षद श्री रामेश्वर भदौरिया, श्री मनीष तोमर, श्रीमती प्रमिला बाजपेयी, श्री विजय सक्सैना, श्री शिवलोक परमार, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री हरिबाबू जी सहित बडी संख्या में नागरिकगण उपस्थित रहे।
वार्ड 23 स्थित सुरेशनगर थाटीपुर कबीर पार्क के पास अनुसूचित जाति विकास बस्ती योजना के तहत डाॅ भीमराव अंबेडकर मांगलिक भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसका भूमिपूजन अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्रीमती मायासिंह ने कहा कि इस मांगलिक भवन के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा होगी तथा उन्होंने ठेकदार को निर्देश दिए कि मांगलिक भवन अच्छी डिजायन में गुणवत्ता पूर्ण एवं समय सीमा में बन जाना चाहिए। इस अवसर पर मध्य प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2017 में सभी नागरिक अपनी अपनी सक्रिय सहभागिता निभाएं तथा ग्वालियर शहर को सर्वे में प्रथम स्थान दिलाएं।
इस अवसर पर सभापति श्री राकेश माहौर ने बताया कि इस क्षेत्र में एक अच्छा मांगलिक भवन बने इसके लिए सभी ने प्रयास किया जो कि आज सफल हो गया है इसके लिए सभी को बधाई हो। कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री वेदप्रकाश शर्मा ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार ग्वालियर शहर के विकास में कोई कमी नहीं आने देगी। शहर में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं तथा आगे भी होगें। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन श्री शिवराम जाटव ने किया।

Share This News :