Homeअपना शहर ,
नगरीय विकास मंत्री द्वारा 25 लाख रूपए की लागत के रोड व आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण ग्लोरीविला के निवासियों को मिली पेयजल की सौगात

प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने रविवार को नगर निगम क्षेत्र के वार्ड-21 में 25 लाख रूपए की लागत से बनाए गए सीमेंट कंक्रीट रोड और आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने शताब्दीपुरम क्षेत्र की ग्लोरीविला टाउनशिप में नवीन पाइपलाईन विस्तार कर पेयजल आपूर्ति कार्य का शुभारंभ भी किया।

      ग्लोरीविला के निवासियों से चर्चा के दौरान श्रीमती माया सिंह ने कहा कि शहर की सभी बसाहटों में पेयजल, सीवर और सड़क मार्गों का निर्माण कराने के लिये नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा खाका तैयार किया गया है। इसके लिये स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और अमृत योजना के अंतर्गत प्राप्त धनराशि का उपयोग नगर निगम द्वारा किया जायेगा। उन्होंने स्थानीय लोगों को आश्वस्त कराया कि ग्वालियर विकास प्राधिकरण और नगर निगम शताब्दीपुरम क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा।

श्रीमती माया सिंह ने कहा कि सरकार अपने संसाधनों के माध्यम से अधोसंरचना विकसित कर सकते हैं। लेकिन उनका सार्थक उपयोग स्थानीय नागरिकों के द्वारा किया जाता है। जब तक नागरिक अपने कर्तव्यों के प्रति जिम्मेदारीपूर्ण रवैया नहीं अपनायेंगे तब तक एक स्वच्छ और सुंदर शहर की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से अपेक्षा की कि ग्वालियर शहर का चयन स्मार्ट प्रोजेक्ट के तहत कर लिया गया है। यह प्रोजेक्ट तभी सही अर्थों में अपने उद्देश्यों को प्राप्त कर सकेगा, जब यहाँ के नागरिक भी अपने आचरण में स्मार्टनेस लायेंगे।

      इस अवसर पर ग्वालियर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री अभय चौधरी ने कहा कि प्राधिकरण द्वारा अपनी सभी आवासीय कॉलोनियों में अधोसंरचना के कार्यों को शीघ्रता के साथ पूर्ण किया जा रहा है। स्थानीय नागरिकों की माँगों की पूर्ति के लिये प्राधिकरण द्वारा नियमों को शिथिल करने में भी कोई हिचकिचाहट महसूस नहीं की जा रही है। उन्होंने नागरिकों से भी अपेक्षा की कि वे अपने क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने के लिये अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करें।

      कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा ग्लोरीविला की नवीन पाइपलाईन के विस्तार कार्य के सप्लाई नोजल खोलकर योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पार्षद श्री बलवीर सिंह तोमर, श्री जबर सिंह, श्री रामप्रकाश परमार, श्री धर्मेन्द्र राणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम में स्थानीय कॉलोनीवासियों श्री अनिल पाठक, श्री जोहरी ने अतिथियों का स्वागत किया और आभार व्यक्त किया।

कृष्णानगर में आंगनबाड़ी केन्द्र और सीसी रोड का लोकार्पण

      नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने वार्ड-21 कृष्णानगर में पानी की टंकी के पास 7 लाख 80 हजार रूपए की लागत से बनाई गई नवीन आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण किया। इसके उपरांत उन्होंने स्वयं की विधायक निधि से कृष्णानगर क्षेत्र में ही 17 लाख रूपए की लागत से बनाई गई सीमेंट कंक्रीट रोड़ का भी लोकार्पण किया।

  

Share This News :