Homeराज्यो से ,खास खबरे,
दलितों के उत्पीड़न को लेकर मोदी से गुहार लगाने पहुंचे इटावा के सांसद

इटावा। भारत बंद के दौरान दलितों के हुए उत्पीड़न को लेकर इटावा लोकसभा के सांसद अशोक दोहरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाने दिल्ली पहुंचे हैं। गुरुवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश में 2 अप्रैल को दलितों पर पुलिस द्वारा दर्ज किए गए अनावश्यक मुकदमों की जानकारी दी।

उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र औरैया जनपद में अजीतमल थाने में पुलिस द्वारा बेवजह भाजपा के दलित समर्थकों को उत्पीड़न किए जाने का भी मुद्दा उठाया।

सांसद अशोक दोहरे ने दिल्ली से फोन पर बताया कि मामले में प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से बात करने का भरोसा दिया है। उन्होंने पूरे मामले में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामलाल से भी रिपोर्ट मांगी है।

दोहरे ने कहा है कि दो अप्रैल को 'भारत बंद' के बाद एससी/एसटी वर्ग के लोगों को प्रदेश सहित दूसरे राज्यों में सरकारें और स्थानीय पुलिस झूठे मुकदमे में फंसा रही हैं।

Share This News :