Homeदेश विदेश ,प्रमुख खबरे,वायरल न्यूज़,slider
देखें: 500 रुपए और 1,000 रुपए के नोट बंद होने की खबर से देशभर कैसे मची में अफरा-तफरी

आज मध्य रात्रि से 500 रुपए और 1,000 रुपए के नोट बंद हो जाएंगे। 9 नवंबर और कुछ स्थानों में 10 नवम्बर को भी एटीएम काम नहीं करेंगे। इस खबर को जैसे ही लोगों ने अफरा-तफरी मच गई। लोग घरों से निकलकर सीधे एटीएम पहुंचने लगे।
कुछ लोग मोदी सरकार के इस फैसले को लेकर खुशी जता रहे थो तो कुछ लोग मोदी सरकार के इस फैसले के लिए तैयार नहीं दिखे। लोगों का कहना था कि जो लोग हर रोज कमाते खाते थे उनके लिए काफी परेशानी होगी। मोदी सरकार के इस फैसले पर लोगों ने अपने-अपने तरीके से प्रतिक्रिया दी।
फरीदाबाद निवासी राशिद ने कहा कि सरकार का एकदम से ये कदम उठाना गलत है। कुछ टाइम देना चाइये था। तरीका सही नही है।काला धन आएगा या नही बात जनता को रात के टाइम परेशान क्र दिया।

Share This News :