Homeदेश विदेश ,slider news,
चुनाव से पहले नई ऊंचाइयों पर पहुंची ओबामा की लोकप्रियता

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की लोकप्रियता व्हाइट हाउस के लिए उनका उत्तराधिकारी चुनने के लिए होने वाले चुनाव से ठीक पहले नई ऊंचाईयों पर पहुंच गई है। हाल ही में जारी एक सर्वेक्षण में यह पता चला है।
गॉलअप के मुताबिक, ओबामा को पसंद करने की दर कल 56 फीसदी तक पहुंच गई। ऐसा बहुत कम ही देखा गया है कि दो बार राष्ट्रपति रह चुके व्यक्ति को पसंद करने की दर उनके कार्यकाल के अंतिम पड़ाव में 56 फीसदी तक पहुंची हो।
बता दें, वर्ष 2012 में फिर से राष्ट्रपति चुने जाने के बाद से ओबामा के लिए यह रेटिंग सर्वाधिक है। फिर से चुने जाने के कुछ समय पहले उनकी लोकप्रियता की दर 57 फीसदी थी।
अन्य सर्वेक्षणों में भी उनकी लोकप्रियता की रेटिंग काफी अच्छी आई है। यही वजह है कि क्लिंटन अभियान ने महत्वपूर्ण राज्यों में प्रचार के लिए उनकी मदद ली। बीते तीन दिन में ओबामा 17 चुनावी रैलियां कर चुके हैं।
मिशिगन में एक रैली में ओबामा ने कहा कि राष्ट्रपति के तौर पर बीते आठ साल में मैंने जितनी भी साख बनाई है, उसके बल पर मैं आपसे अनुरोध कर रहा हूं कि आप इस बार मुझ पर भरोसा जताएं।

Share This News :