Homeखेल ,प्रमुख खबरे,
सिद्धार्थ कौल का कहर, हैदराबाद ने मुंबई को 31 रनों से पीटा

मुंबई इंडियंस ने 18 ओवरों में 85/9 रन बनाए हैं, हार्दिक पंड्या (3) को सिद्धार्थ कौल ने चलता किया. बासिल थंपी ने बड़ा कौच लपका. 81 के स्कोर पर 9वां विकेट गिरा.

विकेटों के पतझड़ के बीच मिशेल मैक्लेनघन (0) भी टिक नहीं पाए. सिद्धार्थ कौल ने उन्हें एलबीडब्ल्यू किया. 78 रनों पर सातवें विकेट का पतन हुआ. इसी के बाद कौल ने मयंक मार्कंडेय (1) को एलबीडब्ल्यू किया. 80 के स्कोर पर 8वां विकेट गिरा.सूर्यकुमार (34) काफी देर से खेल रहे थे, उन्हें बासिल थंपी ने लौटाया, राशिद खान ने कैच लपका. 77 रनों पर छठा विकेट गिरा. कीरोन पोलार्ड (9) कुछ ज्यादा नहीं कर पाए, इस कैरेबियाई धुरंधर को अफगानी लेग स्पिनर राशिद खान ने शिखर धवन के हाथों कैच कराया. 73 रनों के स्कोर पर मुंबई का पांचवां विकेट गिरा.

मजबूती दिखा रहे क्रुणाल पंड्या (24) को राशिद खान ने एलबीडब्ल्यू कर दिया. 61 के स्कोर पर मुंबई को चौथा झटका लगा. मुंबई की पारी की शुरुआत सूर्यकुमार यादव और इविन लुइस ने की. तीसरे ओवर में लुइस (5) का विकेट गिरा. संदीप शर्मा ने मुंबई को 12 रनों के स्कोर पर यह पहला झटका दिया, कैच मनीष पांडे ने लपका. ईशान किशन शून्य पर लौटे. उन्हें मो. नबी की गेंद पर स्थानापन्न फील्डर दीपक हुड्डा ने लपका. 17 के स्कोर पर यह दूसरा झटका लगा. इसके बाद तीसरे विकेट के रूप में कप्तान रोहित शर्मा (2) को शाकिब अल हसन ने लौटाया. शिखर धवन ने वह बेशकीमती कैच पकड़ा.

हैदराबाद ने मुंबई को दिया 119 रनों का टारगेट

आखिरकार सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम 18.4 ओवों में 118 रनों पर सिमट गई. मुंबई को जीत के लिए 119 रनों का आसान लक्ष्य मिला है. यूसुफ पठान (29) ने अंतिम क्षणों में अपने बल्ले का मुंह खोल दिया था, लेकिन मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर हार्दिक पंड्या के हाथों लपके गए. पठान ने 33 गेंदों की पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया. मुंबई इंडियंस की ओर से मयंक मार्कंडेय किफायती रहते हुए 3 ओवरों में 15 रन देकर 2 विकेट निकाले. उनके अलावा मिशेल मैक्लेनघन और हार्दिक पंड्या ने भी 2-2 विकेट निकाले.

सिद्धार्थ कौल (2) 9वें विकेट के रूप में रन आउट हुए. 109 रनों के योग पर यह विकेट गिरा. 106 के स्कोर पर बासिल थंपी (3) आउट हुए. मयंक मार्कंडेय ने उन्हें भी बोल्ड किया. हैदराबाद को 8वां झटका लगा. राशिद खान (6) को जसप्रीत बुमराह ने अपना शिकार बनाया, ईशान किशान ने विकेट के पीछे अपना काम किया. 100 रनों के स्कोर पर हैदराबाद ने अपना 7वां विकेट खोया. मोहम्मद नबी (14) मयंक मार्केंडेय की लेग स्पिन में फंस गए और बोल्ड होकर पवेलियन लौटे. 85 के स्कोर पर छठा विकेट गिरा. केन विलियमसन (29) कप्तानी पारी नहीं खेल पाए, उन्हें हार्दिक पंड्या ने पवेलियन की राह दिखाई. ईशान किशन ने एक और कैच लपका. 63 रनों के स्कोर पर हैदराबाद की आधी टीम लौटी.

मैक्लेनघन ने दूसरे ओवर में हैदराबाद को दिए 2 झटके

शाकिब अल हसन (2) रन आउट हो गए. सनराइजर्स का 46 रनों पर चौथा विकेट गिरा. इससे पहले तेजी से बढ़ रहे मनीष पांडे (16) को हार्दिक पंड्या ने लौटाया, रोहित शर्मा ने वह कैच लपका. 44 के स्कोर पर हैदराबाद को तीसरा झटका लगा. हैदराबाद की ओर से शिखर धवन और कप्तान विलियमसन ने पारी की शुरुआत की, लेकिन दूसरे ही ओवर में धवन (5) को मिशेल मैक्लेनघन को बोल्ड कर दिया. 20 रन पर हैदराबाद को पहला झटका लगा. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर ऋद्धिमान साहा (0) को भी मैक्लेनघन ने विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों लपकवाया.

Share This News :