Homeखेल ,
हैदराबाद ने रोका पंजाब का विजय रथ, 13 रन से दी मात

सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को आईपीएल सीजन 11 के 25वें मुकाबले में 13 रन से शिकस्त दी है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 132 रन बनाए और हैदराबाद को जीत के लिए 133 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 19.2 ओवर में 119 रन पर ही ढेर हो गई.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 132 रन बनाए और हैदराबाद को जीत के लिए 133 रनों का लक्ष्य दिया.

पंजाब के तेज गेंदबाज अंकित राजपूत ने अपनी घातक गेंदबाजी से हैदराबाद को 132 रनों पर ही रोक दिया. अंकित ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में सिर्फ 14 रन खर्च किए और पांच विकेट अपने नाम किए. उनके अलावा सिर्फ मुजीब उर रहमान ही एक सफलता हासिल कर सके.

पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. अंकित राजपूत ने अपने कप्तान को मनमाफिक शुरुआत दी और हैदराबाद के तीन बल्लेबाजों को महज 27 रनों पर ही पवेलियन भेज दिया.

पहले ओवर की चौथी गेंद पर अंकित ने कप्तान केन विलियमसन को पवेलियन भेजा. अंकित ने 16 के कुल स्कोर पर ही शिखर धवन (11) को करुण नायर के हाथों कैच कराया. अंकित ने अपना अगला शिकार ऋद्धिमान साहा (6) को बनाया.

Share This News :