Homeखेल ,
दिल्ली ने तोड़ा हार का सिलसिला, कोलकाता को 55 रनों से हराया

दिल्ली डेयरडेविल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल सीजन 11 के 26वें मुकाबले में 55 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है. यह मौजूदा टूर्नामेंट में दिल्ली डेयरडेविल्स की दूसरी जीत है. इससे पहले उसे एकमात्र जीत मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली थी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 219 रन बनाए और कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 220 रनों का टारगेट दिया. KKR की टीम 20 ओवर में 164 रन ही बना पाई और यह मैच 55 रनों से गंवा बैठी.

नए कप्तान श्रेयस अय्यर के नाबाद 93 रन के बाद अपने गेंदबाजों के शानदार गेंदबाजी के दम पर दिल्ली डेयरडेविल्स ने कोटला मैदान के पर कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा दिया.कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल ने 30 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्के की मदद से सर्वाधिक 44 रन बनाए. रसेल और शुभमान गिल के बीच छठे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी हुई.

दिल्ली की सात मैचों में यह दूसरी जीत है, जबकि कोलकाता को सात मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली के लिए ट्रेंट बोल्ट, अमित मिश्रा, अवेश खान और ग्लेन मैक्सवेल को दो-दो विकेट मिला.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 219 रन बनाए और कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 220 रनों का टारगेट दिया. दिल्ली की ओर से नए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 40 गेंदों में 93 रन ठोक दिए.

दिल्ली के नए कप्तान श्रेयस अय्यर की छक्कों की बौछार से सजी 93 रन की आक्रामक पारी और U-19 वर्ल्डकप विजेता टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ के अर्धशतक के दम पर दिल्ली डेयरडेविल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 219 रन बनाए.

दिल्ली का यह ओवरऑल दूसरा और वर्तमान टूर्नामेंट में सर्वोच्च स्कोर है. उसके लिए अय्यर की पारी वरदान की तरह रही. खराब फॉर्म में चल रहे गौतम गंभीर की जगह कप्तानी संभालने वाले अय्यर ने मोर्चे से अगुवाई करते हुए सिर्फ 40 गेंद में 93 रन बनाए जिसमें तीन चौके और दस गगनभेदी छक्के शामिल हैं. यह आईपीएल में कप्तान के तौर पर डेब्यू मैच में सर्वोच्च पारी है.

अय्यर ने पारी के आखिरी ओवर में शिवम मावी को कड़ी नसीहत देते हुए चार छक्के और एक चौका लगाकर टीम को 200 रन के पार पहुंचाया. इस ओवर में 29 रन बने. इसके अलावा उसने आखिरी चार ओवर में 76 रन जुटाए.

मुनरो और पृथ्वी शॉ ने मेजबान को शानदार शुरूआत देते हुए पहले विकेट की साझेदारी में सात ओवर में 59 रन जोड़े.मुनरो ने दूसरे ही ओवर में कुलदीप यादव को छक्का लगाकर अपने हाथ खोले जबकि तीसरे ओवर में पीयूष चावला को नसीहत देते हुए उन्होंने चार चौके समेत 18 लिए. सुनील नरेन को भी उन्होंने नहीं बख्शा और उनके पहले ओवर में शानदार छक्का और चौका लगाया. दोनों ने 50 रन की साझेदारी 28 गेंद में पूरी कर डाली.

खतरनाक होती इस साझेदारी को शिवम मावी ने तोड़ा जिन्होंने सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर मुनरो को बोल्ड किया. मुनरो ने 18 गेंद में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 33 रन बनाए. उनके जाने के बाद शॉ ने मोर्चा संभाला और केकेआर के हर गेंदबाज की धुनाई की.

Share This News :