Homeखेल ,
मुंबई इंडियंस ने तोड़ा हार का सिलसिला, चेन्नई को 8 विकेट से दी मात

मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल सीजन 11 के 27वें मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया है. यह मुंबई की इस टूर्नामेंट में दूसरी जीत है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 20 ओवर में विकेट 5 गंवा कर 169 रन बनाए और मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में मुंबई इंडियंस ने 19वें ओवर में लक्ष्य हासिल करते हुए चेन्नई को मात दे दी.टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 20 ओवर में विकेट 5 गंवा कर 169 रन बनाए और मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य दिया. चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 75 रन सुरेश रैना ने बनाए. रैना ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 47 गेंदें खेलीं और छह चौकों के अलावा चार छक्के लगाए. उनके अलावा अंबाती रायुडू ने 35 गेंदों में दो चौके और चार छक्कों की मदद से 46 रनों की पारी खेली. महेंद्र सिंह धोनी ने 21 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की सहायता से 26 रन बनाए. मुंबई के लिए क्रुणाल पंड्या और मिशेल मैक्लेंघन ने दो-दो विकेट लिए. हार्दिक पंड्या को एक विकेट मिला.सुरेश रैना के नाबाद 75 रन और अंबति रायडू 46 रनों की पारी के बावजूद मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 169 रनों पर ही रोक दिया. एक समय लग रहा था कि चेन्नई आराम से 180 से 190 का स्कोर छू लेगी, लेकिन अंतिम चार ओवरों में उसने सिर्फ 38 रन बटोरे और तीन विकेट गंवा दिए जिससे वह 200 के करीब नहीं पहुंच सकी. रैना ने 47 गेंदों पर छह चौके और चार छक्के लगाए और नाबाद रहे. रैना का इस सीजन में यह दूसरा अर्धशतक है.

चेन्नई ने अपना पहला विकेट 26 के कुल स्कोर पर शेन वॉटसन (12) के रूप में खो दिया. वॉटसन को क्रुणाल पंड्या ने मयंक मार्कंडेय के हाथों कैच कराया. वॉटसन के आउट हाने के बाद रैना और रायडू ने दूसरे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की. क्रुणाल ने रायडू को अर्धशतक से महरूम रखा और 74 के कुल स्कोर पर बेन कटिंग के हाथों कैच करा पवेलियन की राह दिखाई. उन्होंने 35 गेंदों की पारी में दो चौके और चार छक्के लगाए.

इसके बाद रैना ने महेंद्र सिंह धोनी (26) के साथ भी तीसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी निभाई. धोनी 18वें ओवर में 143 के कुल स्कोर पर आउट हुए. उन्होंने 21 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्का लगाया. धोनी मैक्लेंघन का शिकार बने. इसके एक गेंद बाद ही मैक्लेंघन ने ड्वेन ब्रावो (0) को भी मयंक मार्कंडेय के हाथों कैच आउट करा दिया.सैम बिलिंग्स ने तीन रन बनाए. उनके रूप में चेन्नई ने अपना पांचवां विकेट खोया. मुंबई के लिए मैक्लेंघन ने 26 रन देकर दो विकेट, क्रुणाल ने 32 रन देकर दो सफलताएं हासिल की. हार्दिक पंड्या के हिस्से एक विकेट आया.

Share This News :