Homeराज्यो से ,खास खबरे,
CJI और जस्टिस गोगोई के बीच हुई अनौपचारिक मुलाकात, होगी सभी जजों की बैठक

क्या सुप्रीम कोर्ट के जजों के बीच जमी बर्फ पिघल रही है? सूत्रों की मानें तो जल्दी ही फुल कोर्ट यानी सभी जजों की बैठक होगी. इसमें संवाद के जरिए तमाम विवाद सुलझा लिए जाएंगे.

सूत्रों के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा और प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले चार जजों में से एक जस्टिस रंजन गोगोई के बीच हाल ही में एक अनौपचारिक मुलाकात हुई है.

जस्टिस रंजन गोगोई ने मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा से कहा कि सभी जजों के साथ मिलकर (फुल कोर्ट) मीटिंग करनी चाहिए. ताकि देश को संदेश जाए कि संस्थान एक है और हम एक साथ काम कर रहे है. मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा को ये सलाह जंच भी गई है और फुल कोर्ट मीटिंग बुलाने के लिए वो तैयार भी हो गए हैं.

जस्टिस रंजन गोगोई ने मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा से कहा कि पुरानी बातों को भूल कर नई शुरुआत की जाए. इससे आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिले.

वहीं मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा ने जस्टिस रंजन गोगोई की फुल कोर्ट मीटिंग की मांग मानी. साथ ही फुल कोर्ट मीटिंग के लिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के चार जजों को एजेंडा तैयार करने को भी कह दिया है. जस्टिस ए के सीकरी, जस्टिस उदय उमेश ललित, जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस संजय किशन कॉल मीटिंग का एजेंडा तय करेंगे.

बता दें कि तनाव खत्म होने एक वजह ये भी मानी जा रही है कि जस्टिस जे चेलमेश्वर मई में रिटायर भी हो रहे हैं. यानी अब काफी कुछ बदलेगा. माहौल भी, हालात भी और मिज़ाज भी.

Share This News :