Homeव्यापार ,
Honda का नया स्कूटर भारत में लॉन्च, जानें- कीमत और फीचर्स

2018 Honda Dio को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. होंडा ने नए 2018 Dio स्कूटर को भारत में कई नए अपडेट्स के साथ लॉन्च किया है. 2018 Honda Dio स्कूटर में नए फीचर्स और कलर्स दिए गए हैं. नए स्कूटर की शुरुआती कीमत 50,296 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है.

2018 Honda Dio के बेस वेरिएंट की कीमत 50,296 रुपये. Honda Dio STD मॉडल की कीमत 51,292 रुपये और Honda Dio DLX वेरिएंट की कीमत 53,292 रुपये रखी गई है. ये नए चार कलर ऑप्शन में मौजूद रहेगा. सारी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं.

2018 Honda Dio में 109.19cc सिंगल-सिलिंडर, एयर कूल्ड à¤‡à¤‚जन दिया गया है, जो 8bhp का पावर और 8.91Nm पिक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को V-मैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. कंपनी के दावे के मुताबिक इस स्कूटर की टॉप स्पीड 83km/h है.

2018 Honda Dio DLX अब चार नए कलर ऑप्शन- डैजल येलो मेटालिक, मैट एक्सि ग्रे मेटालिक, मैट मार्शल ग्रीन मेटालिक और पर्ल इग्नीस ब्लैक उपलब्ध है. साथ ही इसमें नया बॉडी ग्राफिक्स भी दिया गया है.

 

नए स्कूटर के कुछ और फीचर्स की बात करें तो इसमें पोजिशन लैम्प के साथ LED हेडलैम्प, LED डेटाइम रनिंग लाइट, ECO स्पीड इंडीकेटर के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्स्टर, सीट ओपनिंग स्विच के साथ 4 इन 1 लॉक और मोबाइल चार्जिंग पोर्ट दिया गया है. साथ ही 2018 Honda Dio à¤®à¥‡à¤‚ ट्यूबलेस टायर्स और ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं.

भारतीय बाजार में Honda Dio का मुकाबला Yamaha Cygnus Ray Z, TVS NTorq और Hero Duet से है.

Share This News :