Homeअपना शहर ,
महापौर ने लोकमंत्रणा में सुनी आमजनों की समस्याएं, दिए समस्या निराकरण के निर्देश

लोकमंत्रणा में आने वाले आवेदनों को अधिकारी गंभीरता से लें तथा हर हाल में निर्धारित समयसीमा में निराकृत करें, जिससे नागरिकों को परेशानी का सामना न करना पडे। यदि संबंधित अधिकारी आवेदन के निराकरण में विलंब करते हैं तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कडी कार्यवाही की जावेगी। उक्ताशय के निर्देश महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने आज लोकमंत्रणा कार्यक्रम में आम नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए सभी विभागाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारियों को दिए। इस अवसर पर निगमायुक्त श्री अनय द्विवेदी, अपर आयुक्त वित्त श्री देवेन्द्र पालिया, उपायुक्त श्री के के सिंह गौर सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
नारायण कृष्ण शेजवलकर प्रशासनिक भवन में आयोजित लोकमंत्रणा कार्यक्रम में आज महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर से वार्ड 18 स्थित दीनदयाल नगर में सी ब्लाॅक में सीवर लाइन डलवाने की मागं की जिस पर महापौर श्री शेजवलकर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके साथ ही तानसेन नगर के निवासियों द्वारा तानसेन रोड पर अवैध पार्किंग व निर्माण की जांच कराने की मांग की जिस पर आवश्यक निर्देश दिए गए। लोकमंत्रणा में सागर ताल चैराहे के पास बने मंदिर से रक्कस टेंक तक अतिक्रमण होने की शिकायत की जिस पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस साथ ही कुछ आवेदकों द्वारा आईएचएसडीपी योजना के तहत आवास आवंटित कराने की मांग की जिस पर इस संबंध में की जा रही कार्यवाही की जानकारी दी गई।
वहीं अन्य आवेदकों ने भी विभिन्न समस्याओं को लेकर आवेदन दिए जिनका तत्काल निराकरण दिया गया। इस अवसर पर महापौर श्री शेजवलकर द्वारा लगभग 3 दर्जन आवेदकों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण कराया गया।

Share This News :