Homeअपना शहर ,
पात्र हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने निगम के कर्मचारी कर रहे हैं सर्वे

शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का पात्रतानुसार सही लाभ अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों तक बिना किसी असुविधा के पंहुचाने के लिए नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा नगरोदय अभियान के तहत घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है।
निगमायुक्त श्री अनय द्विवेदी ने बताया कि सरकार द्वारा ग्रामोदय अभियान की तर्ज पर नगरीय क्षेत्रों में जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत हितग्राहियों को उनकी पात्रतानुसार सही योजना का लाभ बिना किसी असुविधा के दिलाने के लिए 1 नवंबर 2016 से 30 नवंबर 2016 तक अभियान चलाकर सर्वे का कार्य वार्ड स्तर पर कराया जा रहा है। जिसके लिए प्रत्येक वार्ड वार 3 सदस्यीय दल का गठन कर दिया गया है, जिसमें प्रत्येक दल प्रति वार्ड में प्रतिदिन कम से कम 50 घरों का सर्वे कर विभिन्न पेंशन योजना के हितग्राहियों का वास्तविक सर्वे करेगा तथा संबंधित हितग्राही किसी योजना में पात्र हंै तथा उसे किस स्तर की पेंशन मिलनी चाहिए उसके लिए पूरी कार्यवाही कर हितग्राही को योजना का लाभ दिलाएगा। इसके साथ ही दल द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्वावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्तजन पेंशन, कन्या अभिभावक पेंशन, बहुविकलांग/मानसिक रुप से अविकसित निशक्तजन के लिए अनुदान योजना, मुख्यमंत्री शहरी घरेलू कामकाजी महिला कल्याण योजना, मुख्यमंत्री हाथ ठेला एवं विक्रय करने वालों के लिए कल्याण योजना, केशशिल्पी कल्याण योजना, राष्ट्रीय परिवार सहायता एवं मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाय योजना, निशक्जन विवाह योजना के अलावा अन्य योजनाओं के पात्र हितग्राहियों का भी सर्वे कर उन्हें योजना का लाभ दिलाया जाएगा।

Share This News :