Homeअपना शहर ,
नगरीय निकायों के माध्यम से संचालित योजनाओं का लाभ देने लगेंगे विशेष शिविर कलेक्टर द्वारा दिशा-निर्देश जारी

नगर निगम एवं जिले के अन्य नगरीय निकायों के माध्यम से संचालित मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की लक्ष्यपूर्ति के लिये विशेष शिविर लगाए जायेंगे। कलेक्टर डॉ. संजय गोयल ने नगर निगम के उपायुक्त तथा जिले की सभी नगर पालिका व नगर पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को शिविर आयोजित करने की हिदायत दी है। यह शिविर 30 नवम्बर तक आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।

इन शिविरों में हाथ ठेला व रिक्शा चालक कल्याण, शहरी पत्र विक्रेता, शहरी घरेलू कामकाजी महिलाओं, केश शिल्पी, हम्माल-तुलावटी आदि के कल्याण के लिये संचालित योजनाओं के तहत भी सहायता वितरित कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल की योजनाओं के तहत भी ऋण अनुदान इन शिविरों में वितरित किया जायेगा।

कलेक्टर डॉ. संजय गोयल ने निर्देश दिए हैं कि इन सभी योजनाओं के तहत नवम्बर माह तक लक्ष्य के विरूद्ध 120 प्रतिशत आवेदन पत्र अनिवार्यत: बैंकों से करा लिए जाएँ। दिसम्बर माह के दौरान ऋण अनुदान वितरण की कार्रवाई हर हाल में पूर्ण की जाए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि यदि हितग्राही शिविर में उपस्थित नहीं होते हैं तो पंजीबद्ध हितग्राही के घर पर जाकर संपर्क करें और योजना का लाभ देने के लिये आवेदन पत्र तैयार कराएँ। कलेक्टर ने शिविरों की प्रगति की जानकारी प्रतिदिन निर्धारित प्रपत्र में जिला शहरी विकास अभिकरण को भेजने के निर्देश दिए हैं।

Share This News :