Homeअपना शहर ,
मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना संभाग के 290 बच्चों के किए ऑपरेशन

मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के तहत ग्वालियर संभाग के 290 बच्चों के ऑपरेशन किए गए। सर्वाधिक 109 बच्चों के हृदय के सफल ऑपरेशन ग्वालियर जिले में किए गए हैं।  91 बच्चों के ऑपरेशन गुना जिले में किए गए। दतिया जिले में 58, शिवपुरी जिले में 28 और अशोकनगर जिले में 4 बच्चों के ऑपरेशन किए गए हैं।

      ग्वालियर जिले में किए गए 109 बच्चों के सफल हृदय के ऑपरेशनों पर राज्य सरकार द्वारा 75 लाख रूपए खर्च किए गए हैं। सभी ऑपरेशन सरकार द्वारा देश के प्रतिष्ठित अस्पतालों से कराए गए हैं।

      योजना का लाभ लेने के लिये यहाँ करें संपर्क

      मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना का लाभ लेने के लिये मोतीमहल स्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। इस कार्यालय का टेलीफोन नम्बर 0751-2452994 है।

Share This News :