Homeअपना शहर ,
अशासकीय हाईस्कूल व हायरसेकेण्ड्री की मान्यता के लिये कैलेण्डर निर्धारित

अशासकीय हाईस्कूल एवं हायरसेकेण्ड्री स्कूलों को वर्ष 2017-18 के लिये मान्यता एवं मान्यता नवीनीकरण की प्रक्रिया लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा निर्धारित कर दी गई है। इसके लिये कैलेण्डर निर्धारित कर दिया गया है। संस्था प्रमुख 15 नवम्बर से ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

      संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक विभागीय पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन पत्र स्वीकार किए जायेंगे। ऑनलाईन प्राप्त आवेदन पत्रों की कमियाँ आदि दूर करने की समयावधि 15 दिसम्बर से 31 दिसम्बर रखी गई है। संभागीय संयुक्त संचालक द्वारा संस्था का निरीक्षण और आधारभूत सुविधाओं आदि के बारे में विसंगति दूर कराने का काम 01 जनवरी से 31 जनवरी 2017 तक कराया जायेगा। संयुक्त संचालक द्वारा नवीन मान्यता व नवीनीकरण प्रकरणों में 01 फरवरी से 28 फरवरी 2017 तक निर्णय लिया जायेगा। आयुक्त लोक शिक्षण द्वारा नवीन मान्यता प्रकरणों में प्रथम अपील के निराकरण की अवधि 01 मार्च से 30 अप्रैल 2017 तक रखी गई है। मान्यता समिति द्वारा नवीन मान्यता प्रकरणों में द्वितीय अपील के निराकरण की कार्यवाही 01 मई से 30 जून 2017 तक की जायेगी। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा संबद्धता देने के लिये 15 नवम्बर 2016 से 30 जून 2016 तक की समयावधि रखी गई है।

      मान्यता से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश मध्यप्रदेश एज्यूकेशन पोर्टल पर उपलब्ध कराए गए हैं। मान्यता संबंधी पत्र व्यवहार संस्था द्वारा उसके ऑनलाईन आवेदन में दिए गए संस्था के ई-मेल आईडी के माध्यम से किए जायेंगे।

Share This News :