Homeअपना शहर ,
प्रशिक्षण से दक्षता बढ़ती है – कलेक्टर डॉ. गोयल पाँच दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्नय

कम्प्यूटर सीखने के इच्छुक युवाओं को प्रशिक्षण दिलाने में जिला प्रशासन हर संभव मदद करेगा। यह बात कलेक्टर डॉ. संजय गोयल ने नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण व्यक्ति के मानसिक विकास एवं क्षमता संवर्धन में महती भूमिका निभाते हैं।

डॉ. गोयल ने प्रशिक्षण में भाग लेने आए युवाओं का आह्वान किया कि वे अपने गाँव में जाकर स्वच्छता मिशन की गतिविधियों को अमलीजामा पहनाने में सहयोगी बनें। साथ ही सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने के लिये आगे आएँ।

साडा के सीईओ श्री तरूण भटनागर ने भी इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थी युवाओं को स्वसहायता समूह, बैंकिंग, डेयरी तथा लघु उद्योग से जुड़ीं गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक श्री राकेश सिंह तोमर ने युवा नेतृत्व, नेता के गुण एवं समुदाय के विकास से संबंधित विषयों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।कार्यक्रम का संचालन श्री अरविंद कुशवाह और अंत में श्री महेश कुशवाह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

      नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में झण्डापुरा, तालपुरा, कुलैथ, खेरिया, तिघरा, ओड़पुरा, रामपुरा, बिटौल, महाराजपुरा, गिरवाई, बरई, घाटीगाँव, इस्लामपुरा, सौजना इत्यादि गाँव के लगभग 80 युवाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

Share This News :