Homeदेश विदेश ,
तेज आंधी से रुकी मेट्रो, 41 विमानों का रास्ता बदला

दिल्ली-NCR में रविवार शाम अचानक मौसम बदल गया. धूल भरी आंधी के बाद कई इलाकों में तेज बारिश हुई. हवा की रफ्तार 70 किलोमीटर प्रतिघंटे से भी अधिक रही. इसके चलते जगह-जगह पेड़ और होर्डिंग्स उखड़ गए. आंधी से सबसे ज्यादा मेट्रो और विमान सेवा प्रभावित हुई.इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 41 से भी अधिक फ्लाइट डायवर्ट कर दी गई. श्रीनगर से दिल्ली आ रहे विस्तारा एयरलाइन्स के विमान को अमृतसर भेज दिया गया. वहीं लखनऊ से दिल्ली आ रहे विमान को खराब मौसम के कारण वापस लखनऊ भेज दिया गया. एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने कहा कि इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आने वाली 10 उड़ानों के मार्ग शाम 4.15 से 5.30 बजे के बीच खराब विजिबिलिटी व तेज हवाओं के कारण परिवर्तन कर दिया गया.आंधी के चलते दिल्ली मेट्रो की सेवा भी काफी प्रभावित रही. कई स्टेशनों पर लोग फंसे रहे. हालांकि संडे की वजह से ऑफिस जाने वाले लोग तो नहीं थे, लेकिन घूमने निकले लोग रास्ते में ही फंस गए. तेज हवा के चलते दिल्ली मेट्रो के कई रूटों पर मेट्रो काफी देर तक रोक दी गई.

Share This News :