Homeदेश विदेश ,
मुंबई हमले पर नवाज की 'पोलखोल' से भड़की PAK सेना, ढाई घंटे चली NSA की मीटिंग

मुंबई आतंकी हमले पर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हकीकत क्या बयां की, पूरे देश में खलबली मच गई. आनन-फानन में पाकिस्तानी सेना के कहने पर राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (NSC) की आपात बैठक बुला ली गई.

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में वहां के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा, चेयरमैन ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी जनरल जुबैर महमूद हयात और डायरेक्टर जनरल इंटर-सर्विसेज इंटेलीजेंस (ISI) लेफ्टिनेट नवीद मुख्तार के अलावा नौसेना और वायुसेना के प्रमुख समेत अन्य सैन्य और खुफिया अधिकारी शामिल रहे.

NSC की यह बैठक अब्बासी के आवास पर करीब ढाई घंटे तक चली. इसके बाद मामले को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अब्बासी ने नवाज शरीफ से मुलाकात की. इससे पहले नवाज शरीफ की पार्टी PML-N ने उनका बचाव करते हुए कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है.

Share This News :