Homeअपना शहर ,
मंत्री माया सिंह योजनाओं की हकीकत जानने पहुँचीं छीमक

ग्वालियर । शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों की जमीनी हकीकत जानने प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने सोमवार को डबरा विकासखण्ड के ग्राम छीमक पहुँचकर ग्रामीणों से चर्चा की। इस मौके पर भाजपा के ग्रामीण जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र जैन, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती खुशबू गुप्ता, जनपद सदस्य श्रीमती बद्री बाई, सरपंच महेन्द्र परिहार सहित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
नगरीय विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने ग्रामीणों से कहा कि केन्द्र सरकार और मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आम जनों के कल्याण हेतु अनेक योजनायें संचालित की हैं। इन योजनाओं का लाभ बड़ी संख्या में लोगों को प्राप्त भी हुआ है। उन्होंने कहा कि 2022 तक हर आदमी को पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना का संचालन किया जा रहा है। इसके साथ ही हर परिवार को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने हेतु उज्ज्वला योजना के तहत सबको गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। नगरीय विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने ग्राम छीमक में चलो पंचायत अभियान के तहत शासकीय योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों का सम्मान भी किया। उन्होंने लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत बालिकाओं का पूजन भी किया। कार्यक्रम में छीमक के ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने परीक्षाओं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, उनको भी सम्मानित किया।
नगरीय विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने असंगठित श्रमिको को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने हेतु सभी असंगठित श्रमिकों का पंजीयन कराया है। पंजीकृत सभी असंगठित श्रमिकों को शासन की अनेक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि पंजीकृत असंगठित श्रमिकों को 200 रूपए प्रतिमाह पर बिजली उपलब्ध कराई जायेगी। इसके साथ-साथ अनेक कल्याणकारी योजनाओं के तहत असंगठित श्रमिकों के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने के लिए मदद की जायेगी।

इन हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रामनाथ बघेल, संतोष कुशवाह, राकेश जाटव, रूबी, सोनू खाँ, रघुवीर आदिवासी। उज्ज्वला योजना के तहत सर्वश्री कल्लू करन सिंह, अमर सिंह कुशवाह, मोहनलाल कुशवाह, मंगल सिंह बाथम, रतन सिंह जाटव, हरीशचंद प्रजापति, देवाराम प्रजापति, प्रीतम प्रजापति। प्रतिभावान छात्रों में कपिल व्यास, विनती शर्मा, कैलाश साहू, संस्कार श्रीवास्तव, पुनीत शर्मा, विशाल शिवहरे, नीतेश कुशवाह, जसवंत कुमार को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में ग्राम छीमक के वयोवृद्ध किसानों को भी नगरीय विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने सम्मानित किया। इनमें कैलसियाराम साहू, किशन सिंह कुशवाह, टेकसिंह कुशवाह, दयाराम जाटव, शिवदयाल जाटव, रमेश बाथम, हरीश प्रजापति। जिन किसानों को बोनस का लाभ दिया गया है, उनमें से चार किसानों को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया, जिसमें ओमकार प्रसाद, मुन्नालाल जैन, जगदीश शिवहरे तथा प्रकाश तिवारी शामिल हैं।

पाँच हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास का जाँच के बाद पुन: लाभ मिलना प्रारंभ
कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह को छीमक गाँव के पाँच जरूरतमंदों ने बताया कि प्रधानमंत्री अवास योजना के तहत उनके प्रकरण स्वीकृत होने के पश्चात दो किश्तें प्राप्त हुईं। जिससे उन्होंने अपना मकान बनाना प्रारंभ किया। किंतु कुछ लोगों की शिकायत पर उनके प्रकरण निरस्त कर दिए गए। ग्रामीण भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र जैन को जब शिकायत प्राप्त हुई तो प्रकरण की पुन: जाँच करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया। पुन: जाँच में प्रकरण सही पाए जाने पर प्रकरण स्वीकृत ही नहीं हुए बल्कि उन्हें तीसरी किस्त भी प्राप्त हो गई है। सभी पाँचों हितग्राहियों ने नगरीय प्रशासन मंत्री श्रीमती माया सिंह से भेंट कर सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

सभी विषयों में विशेष योग्यता पाने वाले अमित को मिला सम्मान
गुधड़ी के लाल ही करेंगे देश का नाम रोशन। अच्छे स्कूल और आधुनिक सुविधाओं से ही अच्छे नम्बर प्राप्त नहीं किए जा सकते। अच्छे अंक पाने के लिए कडी मेहनत और निंरतरता बनाए रखना नितांत आवश्यक है। छीमक जैसे गाँव के बच्चे भी बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त कर प्रदेश स्तर पर अपना, अपने परिवार और गाँव का नाम रोशन कर रहे हैं। छीमक गाँव के अमित साहू ने हाईस्कूल परीक्षा-2017 सभी विषयो में विशेष योग्यता के साथ पास की।
नगरीय विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने चलो पंचायत अभियान के तहत सोमवार को छीमक गाँव पहुँचकर अमित को कार्यक्रम में माला पहनाकर सम्मानित किया और पीठ थपथपाकर कहा कि इस बच्चे ने अपने परिवार और गाँव का नाम रोशन किया है। गाँव के अन्य बच्चों को भी इससे सीख लेकर अच्छी से अच्छी पढ़ाई करना चाहिए। अमित आज छीमक के लिये एक आदर्श छात्र बन गया है।

Share This News :