Homeअपना मध्यप्रदेश,
मध्यप्रदेश : आंधी के साथ बारिश, बिजली गिरने से बच्‍चे की मौत

मुरैना/कैलारस। à¤¦à¤¿à¤¨ भर की तेज गर्मी के बाद अंचल में शाम को तेज आंधी आई। साथ ही जौरा क्षेत्र में करीब आधा घंटे तक पानी भी बरसा।

इस दौरान कैलारस के अर्रोदा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई। हालांकि मुरैना शहर में आंधी का असर कम रहा। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को अंचल का तापमान 43 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहा।

मंगलवार को शाम चार बजे के बाद अंचल के आसमान पर बादल छा गए और तेज आंधी चलने लगी। कैलारस क्षेत्र में तेज आंधी आई और पूरा वातावरण धूल मय हो गया। आंधी का प्रकोप करीब आधे घंटे तक रहा।

इस दौरान अर्रोदा गांव में बकरी चराने के लिए गए 12 वर्षीय भरत पुत्र अमर सिंह रजक के ऊपर आकाशीय बिजली गिरी। सूचा मिलते ही कैलारस तहसीलदार नरेश शर्मा मौके पर पहुंच गए और बच्चे को कैलारस अस्पताल लेकर आए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर शहर में भी धूलभरी तेज हवाएं चलीं। जिससे लोगों को मुश्किल हुई।

जौरा कस्बे में बरसा पानी

शाम को आंधी के बाद जौरा कस्बे में करीब आधा घंटे तक तेज बारिश हुई। जिससे लोगों को गरमी से राहत मिल गई। बारिश का असर अंचल भर में हुआ। मुरैना शहर में भी लोगों ने गर्मी से राहत महसूस कीं।

Share This News :