Homeराज्यो से ,slider news,
वाराणसी में हादसा चूक नहीं, साफ-साफ लापरवाही का नतीजा, गईं 15 जानें

ये अजीब सा दस्तूर होता जा रहा है कि जबतक हादसे नहीं हो जाते तबतक सरकारें एक्शन में नहीं आतीं. मगर सवाल ये है कि हादसों पर लगाम क्यों नहीं लग रही. सवाल ये भी है कि वाराणसी में हुए इतने बड़े हादसे का जिम्मेदार कौन है. इस हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है और 11 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं.

बनारस के कैंट रेलवे स्टेशन के सामने बन रहे इस ओवरब्रिज पर 6 बड़े बड़े गार्डर लगे थे, जिनमें एक तरफ के तीन गार्डर सीधे सड़क पर आ गिरे थे. जिसके नीचे कारें दब गईं, एक मिनी बस दब गई, पैदल चलते लोग दब गए, ऑटो, साइकिल और रिक्शा वाले लोग दब गए. शुरुआती जांच में पता चला है कि पुल पर पत्थर के स्लैब लगाए जा रहे थे. इसी दौरान क्रेन टूटने की वजह से गार्डर नीचे से गुजर रहे लोगों और वहां खड़ी गाड़ियों पर जा गिरा.

एक सवाल उस प्रशासन के नाम जिसने इस फ्लाईओवर को बनाने का जिम्मा संभाला था. एक सवाल उस पीडब्ल्यूडी विभाग पर जिसकी देखरेख में ये पुल बन रहा था लेकिन बनना तो दूर, पहले ही मौत का परवाना लेकर आ गया.

Share This News :